Lucknow: टाइम्स कोचिंग संचालक ने न्यूज चैनल के ऑफिस में की मारपीट, महिला कर्मियों से की अभद्रता

Lucknow News: टाइम्स कोचिंग संचालक ने न्यूज चैनल के ऑफिस में की मारपीट, महिला कर्मियों से की अभद्रता

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टाइम्स कोचिंग संचालक की दबंगई का मामला सामने आया है। मामला लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र का है। कोचिंग संचालक ने पार्किंग के विवाद में बिल्डिंग में चल रहे न्यूज चैनल के ऑफिस में घुसकर मारपीट की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यूज चैनल के ऑफिस में मौजूद महिला कर्मियों से अभद्रता भी की गई है। बीच-बचाव कर रहे बिल्डिंग मालिक से भी बदतमीजी की। पीड़ित ने महानगर थाने में मामले की शिकायत की है।

Lucknow News: टाइम्स कोचिंग संचालक ने न्यूज चैनल के ऑफिस में की मारपीट, महिला कर्मियों से की अभद्रता

पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद

बता दें, इंदिरानगर हलवासिया बिल्डिंग निवासी कृष्ण कुमार महानगर में ‘द न्यूज पाइंट’ नाम से चैनल चलाते हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार को वह बिल्डिंग मालिक योगेंद्र व अपने सहकर्मी प्रशांत के साथ ऑफिस पहुंचे। बिल्डिंग के बाहर पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। प्रशांत पहली मंजिल की सीढ़ियों पर पहुंचे तो कोचिंग का मालिक आशीष आ गया और प्रशांत को धक्का दिया। इसके बाद 15-20 लोगों को बुला लिया। सभी ने प्रशांत को घेरकर गालियां देनाऔर मारपीट करना शुरू कर दिया।

पीड़ित पक्ष ने महानगर थाने में दी तहरीर

कृष्ण कुमार और बिल्डिंग मालिक ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी घेर लिया गया और मारने की कोशिश की। पीड़ित पक्ष ने महानगर थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाने लगे तो जान से मारने की धमकी देकर वीडियो बंद करवा दिया। इसके बाद जबरदस्ती वीडियो एडिटर रूम में घुसकर महिला कर्मियों के साथ अभद्रता की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *