Fatehpur Maqbara Dispute: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक विवादित मकबरे को तोड़ने की घटना के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने सख्त कदम उठाया है। इस मामले में कथित तौर पर शामिल पाए गए सपा नेता पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निकाल दिया गया है। यह कार्रवाई सपा के फतेहपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की है।
फतेहपुर के सपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने एक पत्र में लिखा, पप्पू सिंह चौहान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया, जब यह बात सामने आई कि सोमवार को मकबरे में तोड़फोड़ करने वाले लोगों में पप्पू सिंह चौहान भी शामिल थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उन्हें तोड़फोड़ करने वाली भीड़ के साथ देखा गया था।
फतेहपुर विवाद के बारे में | Fatehpur Maqbara Dispute
सोमवार को मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति ने एक मकबरे को मंदिर बताते हुए वहां पूजा-पाठ के लिए जुलूस निकालने का ऐलान किया था। इस दौरान भीड़ ने मकबरे के परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचे और जांच का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया था।