National Awards 2025: साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ (Jawan Movie) के लिए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस उपलब्धि पर उनको देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच अपनी कॉम्प्लिकेटेड भाषा के लिए अलग पहचान रखने वाले पॉलिटिशियन शशि थरूर ने भी शाहरुख के लिए एक पोस्ट शेयर की थी। शशि थरूर की आसान भाषा में की गई पोस्ट पर शाहरुख ने उनकी फिरकी लेते हुए मजेदार जवाब दिया है।
शशि थरूर ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट से लिखा था, ‘एक नेशनल ट्रेजर ने नेशनल अवॉर्ड जीता है। बधाई हो शाहरुख।’
इसके जवाब में शाहरुख ने भी बेहद कॉम्प्लिकेडेट भाषा का इस्तेमाल करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा है, ‘आसान तारीफ के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर। इससे ज्यादा भारी-भरकम और लंबे चौड़े शब्दों में कहते तो मैं समझ नहीं पाता।’
बताते चलें कि शाहरुख खान के करियर का ये पहला नेशनल अवॉर्ड है। इसकी अनाउंसमेंट 1 अगस्त को नई दिल्ली में हुई है।
इन्होंने भी दी शाहरुख को बधाई | National Awards 2025
शशि थरूर के अलावा ए.आर.रहमान, एटली, कमल हासन, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, जूही चावला समेत कई लोगों ने शाहरुख खान को बधाई दी है।
एटली ने लिखा इमोशनल नोट | National Awards 2025
फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने भी शाहरुख खान के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। इसके जवाब में शाहरुख ने एटली को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि उनके बिना ये अवॉर्ड हासिल करना मुमकिन नहीं था।