Rahul Gandhi on Election Commission: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेंगलुरु में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ में राहुल गांधी ने दावा किया कि जब देश के लोग डेटा को लेकर सवाल उठा रहे हैं, तो चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी है। चुनाव आयोग ने बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जानता है कि अगर जनता ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया, तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा।
चुनाव आयोग द्वारा मांगे गए ‘शपथ पत्र’ पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा, चुनाव आयोग मुझसे शपथ लेने को कहता है। लेकिन मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है। वह मेरे लिए सबसे बड़ी शपथ है। उन्होंने फिर से अपनी मांग दोहराई कि चुनाव आयोग उन्हें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और चुनाव से जुड़ी वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे।
राहुल गांधी के चुनाव आयोग से 5 सवाल
1. विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिल रही? क्या छिपा रहे हो?
2. CCTV और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं – क्यों? किसके कहने पर?
3. फर्जी वोटिंग और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई – क्यों?
4. विपक्षी नेताओं को धमकाना, डराना – क्यों?
5. साफ-साफ बताओ – क्या ECI अब BJP का एजेंट बन चुका है?
चुनाव आयोग, 5 सवाल हैं – देश जवाब चाहता है:
1. विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं मिल रही? क्या छिपा रहे हो?
2. CCTV और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं – क्यों? किसके कहने पर?
3. फर्जी वोटिंग और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई – क्यों?
4. विपक्षी नेताओं को धमकाना, डराना – क्यों?… pic.twitter.com/P0Wf4nh5hc— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2025
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का दिया उदाहरण | Rahul Gandhi on Election Commission
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चुनौती देते हुए कहा, अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई हैं। अपने आरोपों को विस्तार से बताते हुए राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ने भारी जीत हासिल की, लेकिन चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत गई। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाता सामने आए, और जहां भी ये नए वोटर आए, वहां बीजेपी को जीत मिली।
बीजेपी ने हर 6 में से एक वोट चुराया | Rahul Gandhi on Election Commission
सांसद राहुल गांधी ने बताया कि इस गड़बड़ी को साबित करने के लिए उन्होंने खुद जांच शुरू की। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा की महादेवापुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 6.5 लाख वोटों में से 1,00,250 वोटों की चोरी हुई है। इसका मतलब है कि बीजेपी ने हर 6 में से 1 वोट की चोरी की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमने जो डेटा निकाला है, वह अपराध का सबूत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस डेटा को निकालने में उन्हें 6 महीने लगे और उन्होंने हर नाम और हर फोटो को लाखों अन्य फोटो से मिलाया।
राहुल के दावे सही तो शपथ पत्र साइन करें: EC
चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहा है कि वे वोट चोरी के अपने दावे को सही मानते हैं तो हलफनामे पर साइन करके दें। अगर उन्हें अपने दावों पर भरोसा नहीं है तो देश से माफी मांगें।
न्यूज एजेंसी ANI ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, राहुल मानते हैं कि चुनाव आयोग पर उनके आरोप सही हैं, तो उन्हें शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
राहुल का जवाब- संसद में संविधान की शपथ ली है
इधर, राहुल ने कर्नाटक के बेंगलुरु में फ्रीडम पार्क में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ के दौरान कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी। मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है। राहुल ने कहा, ‘आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी। EC जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा।’