Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर फिर बड़ा आरोप, प्रजेंटेशन में वोटर्स डिलीट कराने का दावा

Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर फिर बड़ा आरोप, प्रजेंटेशन में वोटर्स डिलीट कराने का दावा

Rahul Gandhi Vs EC BJP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर) को ‘वोट चोरी’ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग (ECI) पर फिर गंभीर आरोप लगाया है। इससे पहले उन्होंने 7 अगस्त को मीडिया से बात की थी। राहुल ने 31 मिनट के प्रेजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जान-बूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है।

कांग्रेस सांसद इस बार अपने साथ कर्नाटक के ऐसे वोटर्स को भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने फिर कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में यही हो रहा है।

राहुल ने वोट चोरीपर कहा- हाइड्रोजन बॉम्ब आ रहा है

राहुल ने ‘वोट चोरी’ के कथित सबूतों पर कहा कि हाइड्रोजन बॉम्ब आ रहा है। ये एक और उदाहरण है वोट चोरी था। पिछली बार मैंने आपकी एडिशन का बताया था, आज डिलीशन का बताया है। ये सेंट्रेलेजाइजेशन, कॉल सेंटर के यूज से किए गए हैं। यह सब जानकारी पुख्ता सबूत के साथ बता रहे हैं। ECI के चीफ ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं।

राहुल ने कहा- मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं | Rahul Gandhi Vs EC BJP

राहुल ने कहा, “मैं इस मंच से ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा, जो 100 प्रतिशत सच नहीं है। मैं ऐसा इंसान हूं जो अपने देश से प्यार करता है, अपने संविधान से प्यार करता है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता है और उसी प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं। मैं यहां ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा, जो 100 प्रतिशत सबूतों पर आधारित न हो और जिसे आप परख न सकें।”

राहुल बोले- देश की डेमोक्रेसी हाईजैक हो गई

उन्‍होंने कहा, “अब चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी आ रही है, जो पहले नहीं आ रही थी। क्योंकि भारत की जनता ये सही मानेगी, क्योंकि जब देश के युवा को एक बार ये पता लगा कि चोरी हो रही है तो वो नहीं सहेंगें। मैं सब कुछ सबूत के साथ दिखाऊंगा, मैं अभी नीव तैयार कर रहा हूं, हाइड्रोजन बम में सब कुछ ब्लैक-व्हाइट है। देश की डेमोक्रेसी हाईजेक हो गई है।”

राहुल गांधी ने 4 बड़े आरोप | Rahul Gandhi Vs EC BJP

कर्नाटक के आलंद में 6018 वोटर्स को डिलीट करने की कोशिश हुई

राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा 2023 के चुनाव में किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की। इसकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है। हमें नहीं पता कि कुल कितने वोट डिलीट किए गए। इन्हें डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया।

Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर फिर बड़ा आरोप, प्रजेंटेशन में वोटर्स डिलीट कराने का दावा

उन्होंने कहा कि हुआ यूं कि वहां की एक बूथ-लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हो गया है। उसने जांच की तो पाया पड़ोसी ने वोट डिलीट किया था। बीएलओ ने उससे बात की। जब उसने अपने पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया। यानी न तो जिस व्यक्ति ने वोट डिलीट किया और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ- दोनों को इस बारे में कुछ पता था। असल में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके ये वोट डिलीट किए थे।

गोदाबाई के लॉगिन का इस्तेमाल कर 12 लोगों का नाम हटाने का आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 63 साल की गोदावाई का वीडियो दिखाया गया। जिसमें उन्होंने कहा- मेरा वोट डिलीट किया गया। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। गोदावाई के नाम से फेक लॉगिन बनाया गया। 12 वोटर्स के नाम डिलीट किए गए।

Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर फिर बड़ा आरोप, प्रजेंटेशन में वोटर्स डिलीट कराने का दावा

मोबाइल नंबर्स जिनका इस्तेमाल वोटर्स को हटाने के लिए किया गया

राहुल ने दावा किया कि आलंद में जिन वोटर्स के नाम डिलीट किए गए उनको हटाने के लिए दूसरे राज्यों में ऑपरेट हो रहे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया। राहुल ने प्रेजेंटेशन में उनके नंबर भी बताए। गोदावाई के 12 पड़ोसी के नाम भी हैं, जिन्हें इन मोबाइल नंबर्स से डिलीट किया गया।

Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर फिर बड़ा आरोप, प्रजेंटेशन में वोटर्स डिलीट कराने का दावा

कर्नाटक CID ने चुनाव आयोग को 18 बार रिमाइंडर लेटर्स भेजे

राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयोग के ज्ञानेश कुमार पर वोट चोरों की मदद का आरोप लाया। उन्होंने कहा- ज्ञानेश कुमार जी वोट-चोरों की रक्षा कर रहे हैं। इसके साफ सबूत हैं। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है।

Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर फिर बड़ा आरोप, प्रजेंटेशन में वोटर्स डिलीट कराने का दावा

उन्‍होंने कहा कि मैं ज्ञानेश कुमार के खिलाफ इतने सीधे आरोप क्यों लगा रहा हूं। कर्नाटक में इस मामले की जांच जारी है। कर्नाटक CID ने 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे। कुछ बहुत ही सरल तथ्य मांगे हैं।

राहुल गांधी ने मांगे तीन सबूत | Rahul Gandhi Vs EC BJP

राहुल गांधी ने कहा- पहला- हमें वह डेस्टिनेशन IP दीजिए, जिससे ये फॉर्म भरे गए। दूसरा- हमें उन डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट्स दीजिए, जिनसे ये आवेदन दाखिल किए गए। तीसरा- सबसे महत्वपूर्ण, OTP ट्रेल्स दीजिए, क्योंकि आवेदन दाखिल करने के लिए OTP लेना पड़ता है।

कर्नाटक सीआईडी ने 18 बार चुनाव आयोग से जानकारी मांगी, लेकिन चुनाव आयोग (ECI) ने नहीं दी। ऐसा क्यों किया जा रहा है, क्योंकि इससे हमें पता चल जाएगा कि यह ऑपरेशन कहां से चल रहा है। हमें पूरी तरह यकीन है कि यह हमें उसी जगह तक ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *