Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया की यात्रा पर हैं। यहां राहुल गांधी ने मेडेलिन स्थित ईआईए विश्वविद्यालय में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस की विचारधारा कायरतापूर्ण बताया। राहुल गांधी ने ये भी आरोप लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। अब राहुल गांधी के इन बयानों की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। भाजपा ने राहुल गांधी पर विदेश जाकर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने कोलंबिया में क्या कहा?
राहुल गांधी ने कोलंबिया में केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “भारत में लोकतंत्र खतरे में है। लोकतांत्रिक संस्थाओं पर प्लानिंग के साथ हमले हो रहे हैं और समाज के कुछ वर्गों को दबाया जा रहा है। बोलने की आजादी नहीं है।” राहुल ने आगे कहा कि “भारत के लोग चीन की तरह का सिस्टम बर्दाश्त नहीं करेंगे। न तो उन्हें दबाया जा सकता है और न ही उन पर तानाशाही व्यवस्था लागू की जा सकती है।”
भाजपा–आरएसएस की विचारधारा कायरतापूर्ण– राहुल
राहुल गांधी ने कोलंबिया में आरएसएस और भाजपा पर भी हमला बोला और उन पर अपनी विचारधारा को कायरता पर आधारित करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “भाजपा-आरएसएस का यही स्वभाव है। उदाहरण के लिए, विदेश मंत्री ने एक बार कहा था, ‘चीन हमसे कहीं ज़्यादा शक्तिशाली है, मैं उनसे कैसे लड़ सकता हूं?’ उनकी विचारधारा के मूल में कायरता है।”
भाजपा ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी कोलंबिया में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा- “राहुल गांधी ने फिर वही किया, विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया। लंदन में हमारे लोकतंत्र को बदनाम करने से लेकर अमेरिका में हमारी संस्थाओं का मजाक उड़ाने तक और अब कोलंबिया में भी, वह भारत को वैश्विक मंच पर अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आपने सत्ता खो दी। देशभक्ति मत खोइए। भाजपा की आलोचना करना आपका अधिकार हो सकता है, लेकिन अपनी घटिया और तुच्छ राजनीति के लिए भारत माता को बदनाम करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं।”