Pakistani Terrorists in Bihar: बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी, राहुल गांधी की यात्रा पर असर

Pakistani Terrorists in Bihar: बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी, राहुल गांधी की यात्रा पर असर

Pakistani Terrorists in Bihar: बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकयों ने घुसपैठ की है, जिनकी फोटो पुलिस मुख्यालय ने जारी की हैं। सभी के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की खबर है। पुलिस ने जिन आतंकियों की फोटो जारी की है, उनके नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान हैं। हसनैन रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है।

आतंकियों के अररिया जिले से बिहार में घुसने की आशंका जताई गई है। पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों को खुफिया तंत्र को एक्टिव रखने, इनपुट जुटाने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है। वहीं, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है।

राहुल की यात्रा के रास्‍तों पर संदिग्‍धता बढ़ी | Pakistani Terrorists in Bihar

आतंकी घुसपैठ के संदिग्ध रास्ते अररिया सहित नेपाल से सटे मधुबनी और सुपौल से हाल ही में राहुल की यात्रा गुजरी है। बिहार के सात जिले नेपाल बॉर्डर से सटे हैं। राहुल या तो उन जगहों पर जा चुके हैं या उनका जाने का कार्यक्रम है। वे आज सीतामढ़ी में हैं, रात को भी यहीं रुके थे। इसके बाद वे मोतिहारी जाएंगे, जो नेपाल सीमा से लगा हुआ है।

पुलिस की तरफ से जारी तीनों आतंकियों की फोटो | Pakistani Terrorists in Bihar

Pakistani Terrorists in Bihar: Three Pakistani terrorists entered Bihar via Nepal, impact on Rahul Gandhi's visit

आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव | Pakistani Terrorists in Bihar

आतंकी अलर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव किया गया है। सीतामढ़ी में वे जिस कैंप में रुके थे वहां से सीधे जानकी मंदिर पहुंचे। यहां कई जगहों पर स्वागत मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल वहां नहीं रुके। मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वो निरस्‍त कर दिया गया है। राहुल अब ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी से चल रहे हैं। कांग्रेस सांसद को 12 बजे मोतिहारी पहुंचना था, लेकिन वो 11 बजे ही यहां पहुंच गए हैं। राहुल अब बीच में कहीं नहीं रुक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *