National Vascular Day: लखनऊ में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण का आयोजन

National Vascular Day: लखनऊ में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण का आयोजन
  • समर्थ वैस्कुलर फाउंडेशन द्वारा वैस्कुलर क्लीनिक में कराया गया कार्यक्रम

  • डॉ. यशपाल सिंह (पेरिफेरल वैस्कुलर सर्जन), डॉ. शुचि सिंह (एमडी रेडियोलॉजी) के नेतृत्व में हुआ आयोजन

Lucknow News: राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस के अवसर पर समर्थ वैस्कुलर फाउंडेशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सड़क दुर्घटना, गैंग्रीन या अन्य वैस्कुलर रोगों के कारण अंग गंवा चुके लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. यशपाल सिंह (पेरिफेरल वैस्कुलर सर्जन) समर्थ वैस्कुलर फाउंडेशन के संस्थापक और डॉ. शुचि सिंह (एमडी रेडियोलॉजी) समर्थ वैस्कुलर फाउंडेशन की निदेशक ने किया।

वैस्कुलर रोग की समय पर पहचान और उपचार जरूरी

डॉ. यशपाल सिंह ने बताया यदि वैस्कुलर रोग की समय पर पहचान और उपचार हो जाए तो अंग बचाया जा सकता है। पेरिफेरल वैस्कुलर सर्जन के रूप में हम खुले ऑपरेशन और एडवांस एंडोवैस्कुलर (मिनिमली इनवेसिव) दोनों प्रकार की सर्जरी में प्रशिक्षित हैं। इससे हम मरीज की स्थिति के अनुसार सर्वोत्तम और उपयुक्त उपचार दे सकते हैं, जिससे अंग बचने की संभावना अधिक होती है।

National Vascular Day: लखनऊ में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण का आयोजन
डॉ. यशपाल सिंह (पेरिफेरल वैस्कुलर सर्जन)

कार्यक्रम में जागरूकता सत्र का भी हुआ आयोजन

इस अवसर पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें डायबिटीज, सड़क दुर्घटनाओं और वैस्कुलर रोगों से होने वाले अंग हानि की रोकथाम और समय पर इलाज के महत्व पर चर्चा की गई। डॉ. शुचि सिंह ने बताया कि समर्थ वैस्कुलर फाउंडेशन वर्षों से गरीब और जरूरतमंद अंग-विहीन लोगों को सहारा देता आ रहा है, जिससे वे फिर से चल-फिर सकें और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। निःशुल्क कृत्रिम अंग पाने वालों में फुरखान (बाराबंकी), अभिषेक शर्मा (मुरादाबाद), रोहित (झांसी), अमर सिंह (अकबरपुर) शामिल रहे।

National Vascular Day: लखनऊ में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण का आयोजन
डॉ. शुचि सिंह (एमडी रेडियोलॉजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *