Mayawati on Tarrif War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने इसे एक ‘विश्वासघाती और देश को कमजोर करने वाला’ कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि इस स्थिति से निपटने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने स्वार्थों को भूलकर एक साथ काम करना होगा।
मायावती ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि जिस तरह ब्राजील के बाद भारत पर भी 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया है, वह भारत के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि भले ही भारत सरकार ने इसे ‘अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकी’ बताया है, लेकिन देश की जनता इसे डोनाल्ड ट्रंप का मित्र देश के प्रति विश्वासघात मानती है।
ब्रिक्स देश ब्राज़ील की तरह ही भारत पर भी कुल मिलाकर 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ (शुल्क) लगाकर अमेरिका ने जो भारत को आघात पहुँचाने का प्रयास किया है, उसे भारत सरकार ने अपने संयमित बयान में ’अनुचित, अन्यायपूर्ण व अविवेकी’ बताया है, किन्तु देश की जनता डोनाल्ड ट्रम्प का ’मित्र’…
— Mayawati (@Mayawati) August 7, 2025
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए सभी को परिपक्वता दिखानी चाहिए और राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एक दीर्घकालिक रणनीति बनानी चाहिए।
संसद में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग | Mayawati on Tarrif War
मायावती ने सुझाव दिया कि इस गंभीर मुद्दे पर मौजूदा संसद सत्र में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें सिर्फ अंदरूनी और छोटे-मोटे मुद्दों में ही उलझी रहेंगी, तो इस तरह की बड़ी चुनौतियों का सामना कैसे किया जाएगा?
उन्होंने कहा कि बसपा की राजनीति हमेशा ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य सरकारों के बीच चल रहा अविश्वास और राजनीतिक टकराव अब खत्म होना चाहिए, क्योंकि यही देश और जनता के हित में है।