Mayawati on PM Modi Abuse Case: बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी बयान दिया है। उन्होंने इस मामले पर अपनी नाराज़गी जाहिर की और बिना किसी का नाम लिए, इस तरह की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
मायावती ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा- ‘देश में राजनीति का स्तर लगातार गिर रहा है, जो बहुत दुखद और चिंताजनक है। सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने सिद्धांतों और देशहित के हिसाब से काम करना चाहिए, लेकिन पिछले कुछ सालों से ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। देश के उच्च पदों पर बैठे लोगों के बारे में जिस प्रकार की अभद्र, अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है, वह बहुत दुखद है। चुनाव के समय यह जहर और भी बढ़ जाता है।’
घिनौनी राजनीति से दूर रहें: मायावती | Mayawati on PM Modi Abuse Case
मायावती ने कहा कि बसपा हमेशा से ही ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांत पर काम करती रही है और वह इस तरह की गंदी और जहरीली राजनीति के खिलाफ है। उन्होंने सभी पार्टियों से अपील की कि वे एक-दूसरे को नीचा दिखाने की सस्ती राजनीति से दूर रहें और देश का माहौल खराब न करें। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि सभी संवैधानिक संस्थाओं को अपनी सीमा में रहकर काम करना चाहिए, जिससे हालात बिगड़ने से बच सकें।
देश में ख़ासकर राजनैतिक स्वार्थ के कारण राजनीति का गिरता हुआ स्तर अति-दुखद एवं चिन्तनीय।
इस सम्बंध में सभी पार्टियों की राजनीति, पार्टी के संविधान के हिसाब से विचार और सिद्धान्तों के आधार पर, देश व करोड़ों ग़रीबों व आमजन के हित में होनी चाहिये, जो कि ख़ासकर पिछले कुछ वर्षों से…— Mayawati (@Mayawati) August 29, 2025
भाजपा-कांग्रेस में पथराव | Mayawati on PM Modi Abuse Case
वहीं, प्रधानमंत्री को गाली देने के मामले में शुक्रवार को पटना में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। बीजेपी कार्यकर्ता, कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। वो राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी ही देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पार्टी के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। कई गाड़ियों में भी तोडफ़ोड़ की गई है। कांग्रेस ऑफिस के बाहर भारी पुलिस तैनात है।
मंत्री नितिन नबीन बोले- मां का अपमान किया है कई बेटा नहीं सहेगा
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा.. हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चालए जा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते… हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे।”
कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा- हम इसका जवाब देंगे
कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने कहा, “इसका करारा जवाब दिया जाएगा… यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है। नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं वह पूरी तरह गलत है…”
आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस | Mayawati on PM Modi Abuse Case
पीएम मोदी को गाली देने के मामले में दरभंगा पुलिस ने गुरुवार देर रात रिजवी उर्फ राजा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है। मो. रिजवी पिकअप ड्राइवर है।
इस मामले में बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान थाने में FIR के लिए आवेदन दिया है। भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। हालांकि केस दर्ज नहीं हुआ है।