Lucknow News: आयोजित हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, एक से 19 साल के बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजोल

Lucknow News: आयोजित हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, एक से 19 साल के बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजोल

लखनऊ: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का लखनऊ में आयोजन हुआ जिसके तहत एक से 19 साल की आयु के बच्चों को पेट से कीड़ें निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। इसी कड़ी में ठाकुर दास इंटर कॉलेज में मुकेश शर्मा (सदस्य विधान परिषद) ने बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई। इस दौरान मुकेश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ बच्चे देश का भविष्य हैं। केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। सर्वांगीण विकास तभी संभव है।

उन्होंने कहा, आज के दौर में बच्चों का बहुत ज्यादा समय इंटरनेट पर बीतता है जो कि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता हैं। रोज नए शोध के निष्कर्ष आ रहे हैं कि किस तरह से इंटरनेट का लम्बे समय तक उपयोग बच्चों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बच्चों से कहा कि मोबाईल और इंटरनेट का कम से कम उपयोग करें। किताबें पढ़ने की आदत विकसित करें,  इनडोर और आउटडोर गेम खेलें, घूमने जाएँ और संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करें।

लगभग 21.51 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य: डॉ. एनबी सिंह

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि एक से 19 साल की आयु के लगभग 21.51 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। यह दिवस साल में दो बार (फरवरी और अगस्त) में आयोजित होता है।   जो बच्चे किसी कारण वश दवा खाने से रह जाते हैं उन्हें 14 अगस्त को माप अप राउंड के तहत दवा खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजोल के सेवन से स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और एनीमिया नियंत्रण होता है।                            

ग्रामीण और शहरी सीएचसी पर भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज में शुभारंभ के दौरान 285 बच्चों ने दवा का सेवन किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव, एन.के.रोड सीएचसी के अधीक्षक डॉ. वाईके सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक विष्णु प्रताप, डीईआईसी मैनेजर डॉ गौरव, एनके रोड सीएचसी का स्टाफ,  कॉलेज के प्रधानाचार्य बीरेंद्र प्रसाद लेखवार, पूर्व प्रधानाचार्य सुदामा चंद्रवानी, , शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इसी क्रम में सभी ग्रामीण और शहरी सीएचसी पर कार्यक्रम आयोजित हुये। सीएचसी मलिहाबाद में विधायक जया देवी तथा अन्य सीएचसी पर जनप्रतिनधियों ने बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *