Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। कंगना रनौत ने राहुल गांधी को एक कलंक बताया है। सांसद कंगना ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी हर जगह जाकर भारत को बदनाम करते हैं। आइए जानते हैं कि कंगना ने राहुल गांधी के लिए और क्या कुछ कहा है।
#WATCH | Delhi: BJP MP Kangana Ranaut says, "You can see I'm wearing a khadi sari, khadi blouse. Our indigenous clothing and fabric are in high demand all over the world today. As the Prime Minister says, unfortunately, we have to depend on other countries for things, so now is… pic.twitter.com/cVMEH1L7wp
— ANI (@ANI) October 2, 2025
क्या बोलीं कंगना रनौत?
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा- “वह एक कलंक हैं। सब जानते हैं कि वह हर जगह देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, देश की आलोचना कर रहे हैं। अगर वह देश की आलोचना कर रहे हैं, कह रहे हैं कि यहां के लोग झगड़ालू हैं, यहां के लोग ईमानदार नहीं हैं, इन सब बातों से, वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत के लोग नासमझ हैं। अगर वह यही कहना चाहते हैं, तो इसीलिए मैं उन्हें कलंक कहती हूं। वह हमेशा देश को शर्मसार करते हैं। देश को भी उन पर शर्म आती है।”
पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने का समय- कंगना
दरअसल, कंगना रनौत राजधानी दिल्ली में खादी के मुद्दे पर बात कर रही थीं। इस दौरान कंगना ने कहा- “आप देख सकते हैं कि मैंने खादी की साड़ी और खादी का ब्लाउज़ पहना है। हमारे स्वदेशी कपड़ों और फैब्रिक की आज पूरी दुनिया में भारी मांग है। जैसा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, दुर्भाग्य से हमें चीज़ों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है, इसलिए अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने का समय है। इस प्रयास में, हालांकि हम खादी के कपड़े खूब खरीदते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में एक अपील की थी, जिसमें उन्होंने ख़ास तौर पर कहा था कि हमें 2 अक्टूबर को खादी खरीदने आना चाहिए। इसलिए, उनके शब्दों का सम्मान करते हुए, हम आज यहां आए हैं।”