‘जज तय नहीं करेंगे कौन सच्चा भारतीय है’- राहुल को SC पर फटकार पर प्रियंका गांधी का जवाब

‘जज तय नहीं करेंगे कौन सच्चा भारतीय है’- राहुल को SC पर फटकार पर प्रियंका गांधी का जवाब

Rahul Gandhi Army Case: सुप्रीम कोर्ट की सांसद राहुल गांधी को लगाई गई फटकार का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, ‘माननीय जजों का पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करते कि सच्चा भारतीय कौन है।’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, उनके प्रति सम्मान रखता है। भाई की बातों का गलत मतलब निकाला गया।’

पीएम मोदी ने भी साधा था निशाना | Rahul Gandhi Army Case

इधर, संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मुद्दे पर कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट की इससे बड़ी फटकार हो ही नहीं सकती है।’

दरअसल, 04 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (SC) ने नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा। आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग KM जमीन पर कब्जा कर लिया है। ​​​​​

राहुल गांधी ने 2022 में दिया था विवादित बयान | Rahul Gandhi Army Case

16 दिसंबर, 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था, ‘लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीन ने 2000 वर्ग किमी भारतीय जमीन कब्जा की है, 20 भारतीय सैनिक मारे गए और हमारे सैनिकों को अरुणाचल में पीटा जा रहा है, उसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *