Jolly LLB 3 ने मचाया धमाल, टोटल 31 फिल्मों की कर दी छुट्टी

Jolly LLB 3 ने मचाया धमाल, टोटल 31 फिल्मों की कर दी छुट्टी

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दो जॉली (अक्षय कुमार और अरशद वारसी) पहली बार एक साथ नज़र आ रहे हैं. इस वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब एक्साइटमेंट थी. हालांकि इसकी धुआंधार एडवांस बुकिंग नहीं हुई फिर भी इसने प्री टिकट सेल में ठीक ठाक कलेक्शन कर लिया था. वहीं फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.

जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?

‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी और इसमें अरशद वारसी ने जॉरी का किरदार निभाया था. इसके बाद 2017 में आई जॉली एलएलबी 2 मे अक्षय कुमार ने जॉली बनकर हर किसी का दिल जीत लिया दोनों ही फिल्मों को दर्शको से भरपूर प्यार मिला था. अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है. फर्स्ट डे फिल्म को देखने वालों ने इसकी खूब तारीफ की है. वहीं अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है. इसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अच्छी ओपनिंग की है.

सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

‘जॉली एलएलबी 3’ की शुरुआत अच्छी हुई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर साल 2025 के एक या दो नहीं कई फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने इन मूवीज के ओपनिंग डे की कमाई को मात दी है.

  • मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये

  • द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये

  • परम सुंदरी 7.37 करोड़ रुपये

  • कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये

  • सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये

  • धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये

  • महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये

  • निकिता रॉय- 22 लाख रुपये

  • मालिक- 4.02 करोड़ रुपये

  • आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये

  • मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये

  • मां- 4.93 करोड़ रुपये

  • सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़ रुपये

  • भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये

  • केसरी वीर- 25 लाख रुपये

  • कंपकंपी- 26 लाख रुपये

  • द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये

  • फुले- 15 लाख रुपये

  • ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये

  • केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रपुये

  • जाट- 9.62 करोड़ रुपये

  • द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये

  • क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये

इनके अलावा इस फिल्म ने सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (50 लाख रुपये), मेरे हसबैंड की बीवी (1.75 लाख रुपये), बैडएस रवि कुमार (3.52 करोड़ रुपये), लवयापा (1.25 करोड़ रुपये) देवा (5.78 करोड़ रुपये), इमरजेंसी (3.11 करोड़ रुपये), आजाद (1.50 करोड़ रुपये) और फतेह (2.61 करोड़) रुपये के पहले दिन के कलेक्शन को मात दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *