Jackie Shroff ने किया यूपी पुलिस का धन्‍यवाद, कहा- आप सभी ने बहुत संभाला

Jackie Shroff ने किया यूपी पुलिस का धन्‍यवाद, कहा- आप सभी ने बहुत संभाला

Jackie Shroff Film Shooting in Agra: आगरा के ताजमहल में फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग करके लौटे एक्टर जैकी श्राफ ने यूपी पुलिस का धन्यवाद किया है। उन्‍होंने वीडियो जारी करके कहा कि यूपी पुलिस, जब हम आगरा में शूटिंग कर रहे थे, तब सभी ने हमारा बहुत ख्याल रखा। इतना प्यार दिया। पेड़े भी हमारे लिए ले आए। हमारे परिवार को भी मिले। ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, आप सभी ने बहुत संभाला, बहुत प्यार दिया। जय हिंद।

यह वीडियो आगरा पुलिस ने 5 अगस्त की रात अपने X अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- अतिथि देवो भव: फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने आगरा में फिल्म शूटिंग के दौरान पुलिस के बेहतर प्रबन्ध के संबंध में अपना अनुभव साझा किया गया।

एक दिन में हुई फिल्‍म की शूटिंग | Jackie Shroff Film Shooting in Agra

बता दें कि ताजमहल में 29 जुलाई को एक दिन ही फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग हुई। जैकी श्रॉफ, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग की। बारिश की वजह से कुछ देर के लिए शूट रोकना भी पड़ा। इस दौरान जैकी श्रॉफ के साथ फैंस ने फोटो भी क्लिक कराई।

ताजमहल पर शूटिंग का पूरा सेटअप लगा। इस दौरान प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और हैट लगाए जैकी श्रॉफ पहुंचे। थोड़ी ही देर में अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन भी पहुंच गए। इसके बाद फिल्म की शूटिंग हुई।

पर्यटकों के मोबाइल से डिलीट कराए वीडियो | Jackie Shroff Film Shooting in Agra

शूटिंग के दौरान पर्यटकों की एंट्री कुछ देर के लिए रोकी गई। इस पर पर्यटकों ने आपत्ति भी जताई। उनका कहना था कि हम तो दूर-दूर से ताजमहल देखने आए हैं। हमें क्यों रोका जा रहा है? शूटिंग के दौरान कुछ पर्यटक रॉयल गेट पर रुक कर वीडियो बनाने लगे। हालांकि बाद में उनके मोबाइल से शूटिंग का वीडियो डिलीट करा दिया गया। शूटिंग के कारण पर्यटक रॉयल गेट पर फोटो भी नहीं क्लिक करा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *