दिल्ली: भारत ने पाकिस्तानी नेताओं को अपनी जुबान पर कंट्रोल रखने की सख्त हिदायत दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ गैर-जिम्मेदार, युद्ध भड़काने वाले और नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे हैं।
जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तानी नेता अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बार-बार ऐसे बयान देते हैं। उन्हें अपनी जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए, क्योंकि अगर उन्होंने कोई गलत कदम उठाया तो उसका नतीजा बहुत बुरा होगा।
सिंधु जल समझौते के निलंबर को लेकर आ रहे बयान
दरअसल, सिंधु जल समझौते के निलंबन को लेकर पिछले 48 घंटों में 3 पाकिस्तानी नेताओं ने भारत के खिलाफ धमकी भरे बयान दिए हैं। इनमें आर्मी चीफ आसिम मुनीर, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शामिल हैं।
3 पाकिस्तानी नेताओं की भारत को धमकियां
- अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में 10 अगस्त को आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा था, ‘अगर भारत सिंधु नदी के पानी पर कोई बांध बनाता है तो पाकिस्तान उसे 10 मिसाइलों से उड़ा देगा।’
- सिंध में एक सरकारी कार्यक्रम में 11 अगस्त को पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था, ‘पाकिस्तान की जनता ताकतवर है वह भारत से जंग भी लड़ सकती है और सभी 6 नदियां वापस भी ले सकती है।’
- इस्लामाबाद में 12 अगस्त को खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था, ‘दुश्मन ने अगर पानी रोका तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा, जिसे जिंदगीभर नहीं भूलेंगे।’
#WATCH | दिल्ली: भारत-अमेरिका साझेदारी पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "अमेरिका और भारत एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं जो साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच मज़बूत संबंधों पर आधारित है। जैसा कि हमने पहले कहा था, इस साझेदारी ने… pic.twitter.com/iDTYjDLy2H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
अमेरिका से भारत की साझेदारी पर की बात
भारत-अमेरिका साझेदारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘अमेरिका और भारत एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच मज़बूत संबंधों पर आधारित है। जैसा कि हमने पहले कहा था, इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। हम दोनों देशों द्वारा प्रतिबद्ध ठोस एजेंडे पर केंद्रित हैं और हमें उम्मीद है कि यह रिश्ता आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ता रहेगा।’
#WATCH | दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में जाएंगे या नहीं…" pic.twitter.com/0G19VX8YUS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
रणधीर जायसवाल ने कहा, “इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में जाएंगे या नहीं…”