IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में 14 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। मुख्य सचिव एसपी गोयल से IIDC (इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर) और CEO यूपीडा का चार्ज हटा लिया गया है। अब उनके पास कोई विभाग नहीं रहेगा।
हैरान करने वाली बात यह है कि प्रमुख सचिव बनने की दौड़ में प्रबल दावेदार रहे अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार मुख्य सचिव एसपी गोयल से ज्यादा ताकतवर अफसर बनकर उभरे हैं। वे 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं। दरअसल, यूपी के शासन में आमतौर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकअप, यूपीडा के सीईओ, समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव, उपशा (उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण) और यूपीडास्प के परियोजना निदेशक का कार्यभार मुख्य सचिव के पास ही रहता है। लेकिन तबादला सूची में मुख्य सचिव एसपी गोयल से यह सभी पद लेकर वित्त विभाग के एसीएस दीपक कुमार को सौंपे गए हैं।
अपर मुख्य सचिव का कार्यभार लिया गया वापस | IAS Transfer in UP
शासन के सेवानिवृत्त अधिकारी बताते हैं कि ऐसा लंबे अर्से बाद हो रहा है कि मुख्य सचिव के पास कोई विभाग नहीं रहेगा। IAS दीपक कुमार से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार वापस लिया गया है। लेकिन, उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त, वित्त विभाग के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकअप, यूपीडा के सीईओ, उपशा, समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव और यूपीडास्प के परियोजना निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। बीते साढ़े आठ साल में यूपी की ब्यूरोक्रेसी में कोई भी इतना ताकतवर अपर मुख्य सचिव नहीं रहा है। शासन के कामकाज के लिहाज से दीपक कुमार, एसपी गोयल से भी वजनदार महकमों की कमान संभालेंगे।