Gold Prices in India: बढ़ गई सोने की डिमांड, जानिए क्या है कीमत?

Gold Prices in India: बढ़ गई सोने की डिमांड, जानिए क्या है कीमत?

Gold Prices in India: भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले हफ्ते 1,00,555 रुपये तक पहुंच गई थी. जबकि शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का कारोबार लगभग 97,700 रुपये में हो रहा था. हालांकि, अमेरिका में कमजोर रोजगार के आंकड़ों के चलते शनिवार को इनकी कीमतों में फिर उछाल आया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इस हफ्ते हाजिर सोने की कीमत अपने निचले स्तर पर पहुंच गई थी और इसमें लगातार तीन हफ्ते से गिरावट दर्ज की जा रही है. कीमतों में आई इस गिरावट की वजह से खरीदारी में दिलचस्पी बढ़ी है और भारत सहित दूसरे एशियाई बाजारों में सोने की डिमांड में सुधार देखने को मिला है.

सोने की खरीदारी में आई सुधार | Gold Prices in India

रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया, इस हफ्ते ग्राहकों की संख्या पिछले हफ्ते से बेहतर रही. लोग कीमतों के बारे में भी पूछताछ कर रहे थे और छोटी-मोदी खरीदारी भी कर रहे थे. भारतीय डीलरों ने आधिकारिक घरेलू मूल्य पर प्रति औंस 7 डॉलर तक की छूट की पेशकश की, जिसमें 6 परसेंट आयात शुल्क और 3 परसेंट बिक्री शुल्क शामिल हैं, जबकि पिछले हफ्ते यह छूट 15 डॉलर प्रति औंस तक थी.

दूसरे एशियाई देशों में सोने की मांग | Gold Prices in India

चीन में भी डीलरों ने सोने की कीमत को अंतर्राष्ट्रीय दरों से 4.2 डॉलर की छूट और 12 डॉलर प्रति औंस के प्रीमियम के रेंज में रखा है. रॉयटर्स के मुताबिक, InProved में गोल्ड ट्रेडर ह्यूगो पास्कल ने कहा, ऐसा लगता है कि चीन सोने की कीमत में आई गिरावट को थोड़ा भुना रहा है. शंघाई गोल्ड एक्सचेंज पर कल 11 टन सोने का कारोबार हुआ, जो इसमें नए सिरे से बढ़ रही दिलचस्पी को दर्शाता है. हांगकांग में भी सोना 1.50 डॉलर के प्रीमियम पर बेचा गया. वहीं, सिंगापुर में 1.40 डॉलर के प्रीमियम पर कारोबार हुआ. जापान में सोना 0.60 डॉलर के प्रीमियम पर बेचा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *