डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने Salman Khan को कहा गुंडा, बोले- वह बदतमीज हैं, गंदे इंसान हैं

डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने Salman Khan को कहा गुंडा, बोले- वह बदतमीज हैं, गंदे इंसान हैं

Director Abhinav Kashyap on Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के साथ ‘दबंग’ और रणबीर कपूर संग ‘बेशरम’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में सलमान को गुंडा कहा है। अभिनव ने सलमान खान ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के लिए भी कई तरह की बातें की हैं।

हाल ही में द स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने कहा, सलमान कभी भी शामिल नहीं होता। उसे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह सिर्फ एहसान करता है काम पर आकर। उसे एक्टिंग से ज्यादा सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है, लेकिन उसे एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह एक गुंडा है। मुझे यह बात दबंग से पहले नहीं पता थी। सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है।

दबंग के लिए भाई ने दी थी वार्निंग | Director Abhinav Kashyap on Salman Khan 

बातचीत में अभिनव ने ये भी कहा कि वे बदले की भावना रखने वाले लोग हैं। वे पूरे सिस्टम को कंट्रोल करते हैं। अगर आप उनसे सहमत नहीं होते, तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं। उनके भाई अनुराग कश्यप ने साल 2003 में सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम किया था। इसके बाद जब उन्होंने सलमान की फिल्म दबंग साइन की तो अनुराग कश्यप ने उन्हें वॉर्निंग दी थी।

बताते चलें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार को अपना करियर बर्बाद होने का जिम्मेदार ठहराया था। अभिनव का कहना था कि उन्हें दबंग 2 से बाहर करने में अरबाज, सोहेल और खान परिवार की मिलीभगत थी। वे उन्हें धमका कर उनके करियर को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहे थे।

अरबाज-सोहेल ने किया था मानहानि का केस | Director Abhinav Kashyap on Salman Khan

अरबाज खान ने श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ अभिनव के प्रोजेक्ट्स रुकवा दिए। राज मेहता को फोन कर धमकी दी गई थी कि वे अगर अभिनव के साथ फिल्म बनाते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद उन्हें अष्टविनायक फिल्मों के लिए साइनिंग मनी लौटानी पड़ी। बाद में यही घटना वायकॉम पिक्चर्स के साथ भी हुई। अभिनव कश्यप के बयान सामने आने के बाद जवाब में अरबाज और सोहेल ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दबंग के बाद अभिनव कश्यप को दबंग 2 भी डायरेक्टर करने का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वो इस फिल्म के डायरेक्शन में सलमान खान का हस्तक्षेप नहीं चाहते। इसके बाद अरबाज खान ने दबंग 2 डायरेक्ट की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *