‘डिजिटल राजनीति: एआई युग में अवसर और परिवर्तन’ का विमोचन

‘डिजिटल राजनीति: एआई युग में अवसर और परिवर्तन’ का विमोचन
  • भारतीय राजनीति के डिजिटल भविष्य पर भी हुई चर्चा

  • यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी रहे मौजूद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहम्मद अर्शलान की पुस्तक ‘डिजिटल राजनीति: एआई युग में अवसर और परिवर्तन’ का लोकार्पण गोमती नगर स्थित यूनिवर्सल बुकसेलर्स में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में दानिश आज़ाद अंसारी (राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार) ने शिरकत की। पैनल में डॉ. मुकुल श्रीवास्तव (प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय), आत्मा प्रकाश मिश्रा (कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन उत्तर प्रदेश), गौरव प्रकाश (पार्टनर, यूनिवर्सल बुकसेलर्स) और अतीक (एंकर, डीडी न्यूज़) ने विचार साझा किए। द एसेंस एजेंसी की तरफ़ से शिवांश नौटियाल, राशिद अंसारी और जय वीणा सिंह मौजूद रहे।

भारतीय राजनीति को स्मार्ट, तेज और पारदर्शी बनाने पर आधारित है किताब

बता दें कि किताब में इस बात पर चर्चा है कि किस तरह आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल टूल्स भारतीय राजनीति को और स्मार्ट, तेज़ और पारदर्शी बना सकते हैं। लेखक मोहम्मद अर्शलान ने बताया कि मैं राजनीति को और तेज़, स्मार्ट और पारदर्शी बनाना चाहता हूँ, सिर्फ़ चुनाव लड़ने के तरीक़ों में ही नहीं, बल्कि शासन के हर रोज़ के कामकाज में भी। शिकायत निवारण से लेकर निर्णय लेने तक, बजट आवंटन से लेकर वालंटियर प्रबंधन तक, हर प्रक्रिया को मज़बूत डिजिटल सिस्टम से बेहतर बनाया जा सकता है। मेरी उम्मीद है कि यह किताब उन नेताओं के लिए एक ब्लूप्रिंट साबित हो, जो बदलती दुनिया की रफ़्तार के साथ चलकर जनता की सेवा को और प्रभावी बनाना चाहते हैं।

‘डिजिटल राजनीति: एआई युग में अवसर और परिवर्तन’ का विमोचन

पूरी दुनिया में हो रही डिजिटल राजनीति पर चर्चा

कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, डिजिटल राजनीति की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। डिजिटल इंडिया, डिजिटल यूपी की बात हो रही है। विधान सभा भी डिजिटल हो चुकी है, एआई को भी विधानसभा में लॉन्च किया गया है। एआई को समझाने और बताने का ये किताब एक माध्यम बनेगी। डिजिटल राजनीति का सीधा लाभ आमजनमानस तक पहुंचे, इसके लिए हमारी सरकार प्रयार्सत है। इस किताब को विधानसभा तक ले के जानेंगे का प्रयास भी किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *