Kalki 2898 Ad Sequel Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब साल 2024 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी। मेकर्स ने ऐलान किया है कि एक्ट्रेस इस रोल में वापसी नहीं करेंगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “गहराई से सोचने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म की लंबी यात्रा के बावजूद हम सही पार्टनरशिप नहीं बना पाए। और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म को पूरी कमिटमेंट और उससे भी ज्यादा की जरूरत है। हम उन्हें उनके आने वाले कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
This is to officially announce that @deepikapadukone will not be a part of the upcoming sequel of #Kalki2898AD.
After careful consideration, We have decided to part ways. Despite the long journey of making the first film, we were unable to find a partnership.
And a film like…
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) September 18, 2025
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में सुमति का रोल निभाया था, जो दुनिया का उद्धार करने वाले कल्कि की मां है। एक्ट्रेस को फिल्म में प्रेग्नेंट महिला के रूप में देखा गया था, जिसकी जान के पीछे कमल हासन यानी सुप्रीम यास्किन पड़ा है। इस पिक्चर के क्लाइमैक्स के दौरान दीपिका पादुकोण असल जिंदगी में भी प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने 8 सितंबर, 2024 को अपनी और रणवीर सिंह की बेटी दुआ को जन्म दिया था।
प्रभास और अमिताभ आएंगे नजर | Kalki 2898 Ad Sequel Update
बता दें कि इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं। पहली फिल्म की कहानी महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध के अंत से शुरू होकर 2898 एडी के भविष्य तक जाती है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1042 करोड़ रुपये की कमाई की थी।