भारतीय और मॉरीशस PM के बीच वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता, IIT मद्रास और मॉरीशस की यूनिवर्सिटी के बीच समझौता

भारतीय और मॉरीशस PM के बीच वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता, IIT मद्रास और मॉरीशस की यूनिवर्सिटी के बीच समझौता

Mauritius PM Varanasi Visit: उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मॉरीशस पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें दोनों देशों के सीनियर अफसर भी शामिल हैं। इस दौरान भारत-मॉरीशस के बीच समझौता पर हस्ताक्षर किए गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है। चीन काल से काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है। हमारी संस्कृति और संस्कार सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचे और वहां की जीवन-पद्धति में रच-बस गए।

भारत और मॉरीशस पार्टनर नहीं, बल्कि एक परिवार

काशी में मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का अविरल प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है। आज जब हम मॉरीशस के साथियों का काशी में स्वागत कर रहे हैं, तो यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है, इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि एक परिवार हैं।

उन्‍होंने कहा कि मॉरीशस, भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और ‘विजन सागर’ का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। मार्च में मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला। उस समय हमने अपने संबंधों को बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया।

भारतीय और मॉरीशस PM के बीच वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता, IIT मद्रास और मॉरीशस की यूनिवर्सिटी के बीच समझौता

भारत, मॉरीशस के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा | Mauritius PM Varanasi Visit

पीएम मोदी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस के लोगों को चागोस समझौता संपन्न होने पर हार्दिक बधाई देता हूं। ये मॉरीशस की संप्रभुता की एक ऐतिहासिक जीत है। भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद और मॉरीशस की संप्रभुता की पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है। इसमें भारत, मॉरीशस के साथ दृढ़ता से साथ खड़ा रहा है।

IIT मद्रास और मॉरीशस की यूनिवर्सिटी के बीच समझौता

PM मोदी ने कहा- भारत के IIT मद्रास और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरीशस के साथ समझौते हुए हैं। ये समझौते रिसर्च, शिक्षा और इनोवेशन में आपसी साझेदारी को नई पायदान पर ले जाएंगे। फ्री, ओपेन, सेक्योर, स्थिर और समृद्ध हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता है। इस संदर्भ में मॉरीशस के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन की सुरक्षा और मैरीटाइम कैपेसिटी को मजबूत करने के लिए भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस वर्ष हम सर शिवसागर रामगुलाम जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं। वे केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे। उनकी यह जयंती हमें मिलकर अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रेरणा देती है।

मॉरीशस PM बोले- जो स्वागत मुझे मिला, उससे आश्चर्यचकित रह गया

मॉरीशस के PM डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा- हमारे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के प्रति आपके दिखाए गए उदार शिष्टाचार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वाराणसी पहुंचने पर मुझे और मेरी पत्नी को मिले स्वागत से हम आश्चर्यचकित रह गए।

उन्‍होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा। मुझे खुशी है कि यह आपका निर्वाचन क्षेत्र है। मैं समझ सकता हूं कि आप इतनी बड़ी संख्या में क्यों चुने जाते हैं।

भारत, मॉरीशस की प्रगति-विकास की यात्रा में हमेशा साथ रहा | Mauritius PM Varanasi Visit

मॉरीशस पीएम ने कहा- यह भारत की मेरी चौथी आधिकारिक यात्रा है। भारत मॉरीशस की प्रगति और विकास की यात्रा में हमेशा साथ रहा है। हमने राष्ट्रीय विकास के प्रमुख क्षेत्रों में भारत की उदार सहायता और विशेषज्ञता का लाभ उठाया है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और समुद्री सुरक्षा शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं।

उन्‍होंने कहा कि इन क्षेत्रों में भारत का समय पर दिया गया समर्थन मॉरीशस वासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में ठोस बदलाव ला रहा है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शिक्षा, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज है। प्रधानमंत्रीजी, आपके आशीर्वाद से आयुर्वेदिक केंद्र भी एक असाधारण केंद्र होगा।

3 किमी लंबा रोड शो किया

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पुलिस लाइन से 3 किमी लंबा रोड शो करते हुए होटल ताज पहुंचे। इस दौरान मोदी के वेलकम के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे। काफिले पर फूल बरसाए। शंखनाद किया। उत्साह देखकर पीएम ने ड्राइवर से गाड़ी को पब्लिक के करीब ले जाने को कहा।

इससे पहले, एयरपोर्ट पर पीएम का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी ने स्वागत किया। PM एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। फिर वहां से सड़क मार्ग से होटल ताज।

गंगा आरती भी देखेंगे मॉरीशस पीएम | Mauritius PM Varanasi Visit

मॉरीशस PM आज शाम नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे, जहां गंगा आरती देखेंगे। PM रामगुलाम के सम्मान में योगी सरकार ने शाम को होटल ताज में डिनर रखा है।

मॉरीशस पीएम 9 से 16 सितंबर तक भारत यात्रा पर हैं। कल यानी 12 सितंबर को मॉरीशस PM बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर सुबह 10.30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे, जहां रामलला का आशीर्वाद लेंगे। मॉरीशस के PM बुधवार शाम को काशी पहुंचे थे। मॉरीशस पीएम तिरूपति बालाजी भी जाएंगे।

मुंबई में कार्यक्रमों में लेंगे हिस्‍सा

इसके अलावा, मुंबई में एक व्यवसायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इससे पहले, डॉ. रामगुलाम मई 2014 में भारत आए थे, जब वे प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित एकमात्र गैर-सार्क नेता थे।

वहीं, बुधवार (10 सितंबर) देर रात यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस-सपा के 200 नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। दरअसल, यूपी कांग्रेस ने वोट चोरी को लेकर वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *