Asia Cup 2025 Final Photos: दुबई में रविवार (28 सितंबर) रात 9वीं बार टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। साढ़े चार घंटे चले इस फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 5 विकेट से हरा दिया। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई ऐसे लम्हे देखने को मिले, जिन्होंने एशिया कप को और मजेदार बना दिया।
फाइनल में पाकिस्तान के हारिस रऊफ को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्लेन क्रैश का इशारा किया। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चैयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। फिर बगैर ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया। इससे पहले 14 सितंबर को हुए पाकिस्तान से मैच के दौरान भारत ने जीत के बाद हैंडशेक से इनकार कर दिया था, फिर अपना ड्रेसिंग रूम भी बंद कर दिया था। एशिया कप 2025 के टॉप मोमेंट्स 25 फोटोज में देखिए पूरा रोमांच…
1. भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया
फाइनल मुकाबले के बाद हुए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया। प्रेजेंटेशन के दौरान साइमन डूल ने कहा, मुझे एशियन क्रिकेट काउंसिल से बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज अपनी पुरस्कार नहीं लेगी। इसलिए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन यहीं समाप्त होता है।
2. जीतने के बाद तिलक और टीम इंडिया का सेलिब्रेशन देखिए
फाइनल में भारत को तिलक वर्मा ने 69 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने झुक कर उन्हें प्रणाम किया।
3. रिंकू ने चौका लगाकर फाइनल जिताया
पूरे टूर्नामेंट टीम से बाहर रहने वाले रिंकू सिंह को हार्दिक पंड्या की चोट के कारण फाइनल में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया। रिंकू की बैटिंग तब आई जब भारत को आखिरी 6 बॉल पर 10 रन की जरूरत थी। हारिस रऊफ की चौथी गेंद पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से चौका मारकर भारत को खिताब दिला दिया।
A moment written into Indian history for eternity 🤩 🇮🇳 #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/qDOAW3lMD0
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
4. बुमराह ने रऊफ को बोल्ड करके प्लेन क्रैश का इशारा किया
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और इसके बाद उन्होंने प्लेन क्रैश का इशारा करके विकेट का जश्न मनाया। यह जश्न दरअसल उस पुराने किस्से से जुड़ा था, जब सुपर-4 के मैच में हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस की ओर जेट गिराने जैसा इशारा किया था।
उस हरकत पर ICC ने उन्हें दोषी माना था और उनकी 30% मैच फीस काट ली थी। फाइनल में बुमराह ने गेंद से जवाब दिया। उनकी खतरनाक यॉर्कर रऊफ के स्टंप उड़ा ले गई और फिर उन्होंने वही इशारा दोहराकर रऊफ को याद दिलाया कि असली “प्लेन गिराने” का काम किसने किया है।
5. हार्दिक 20 करोड़ की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस करने उतरे
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरे एशिया कप के दौरान 20 करोड़ रुपए की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्होंने रिचर्ड मिल आरएम 27-04 मॉडल की घड़ी पहनी थी। हार्दिक सिर्फ अपने खेल ही नहीं, बल्कि लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में रहे। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपने पूरे बालों को ग्रे कलर में डाई कराया, जो फैन्स के बीच काफी चर्चा का विषय बना।
6. मैच-2: IND Vs UAE- लगातार 15 टॉस हारने के बाद सिक्का भारत के फेवर में गिरा
भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मैच में आखिरकार टॉस जीतने का लंबा इंतजार खत्म किया। टीम इंडिया ने इससे पहले लगातार 15 इंटरनेशनल मुकाबलों में टॉस गंवाया था। पिछली बार जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीता था। उसके बाद से वनडे, टी-20 और टेस्ट मिलाकर टीम हर बार टॉस हारती रही थी।
7. मैच-2: IND Vs UAE- सूर्या ने UAE कप्तान से कहा इधर मत देखना
UAE के खिलाफ मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के समय मस्ती के मूड में नजर आए। सिक्का उछालने से पहले सूर्या ने मजाकिया अंदाज में UAE कप्तान मोहम्मद वसीम से कहा, इधर मत देखना। उनका यह हल्का-फुल्का मजाक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
15 attempts later, SKY gets it right! 😅
Watch #INDvUAE LIVE NOW on the Sony Sports Network TV Channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/9ZvYwhLBYx
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 10, 2025
8. मैच-2: IND Vs UAE- सूर्या ने अपील वापस ली, जुनैद आउट होने से बचे
भारत के दूसरे मैच में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए विपक्षी बल्लेबाज जुनैद के खिलाफ अपील वापस ले ली। दरअसल, गेंदबाजी के दौरान शिवम दुबे का रूमाल रनअप पर गिर गया था, जिससे बल्लेबाज डिस्टर्ब हो गए। इसी बीच विकेटकीपर संजू सैमसन ने जुनैद को रनआउट कर दिया था, लेकिन सूर्या ने फेयर प्ले को प्राथमिकता देते हुए अपील वापस ले ली।
𝙎𝙋𝙄𝙍𝙄𝙏. 𝙊𝙁. 𝙏𝙃𝙀. 𝙂𝘼𝙈𝙀 🏏
Captain SKY is all class 👏
Watch #DPWORLDASIACUP2025 – LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup #INDvUAE pic.twitter.com/SjkL6iS4YM
— Sony LIV (@SonyLIV) September 10, 2025
9. मैच-6: IND Vs PAK- टॉस के वक्त कप्तानों की नजरें तक नहीं मिलीं
टॉस के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिलाईं। आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों में टॉस के बाद दोनों कप्तान हाथ मिलाकर खेल भावना दिखाते हैं।
10. मैच-6: IND Vs PAK- सूर्या ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की
एशिया कप में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया। सूर्या और टीम इंडिया का संदेश साफ था कि यह जीत देश के जवानों को सम्मान देने के लिए है। खास बात यह थी कि पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने आई थीं।
11. मैच-6: IND Vs PAK- पाकिस्तानी कप्तान इंतजार करते रहे, भारतीय प्लेयर्स ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया
14 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर मैदान से चले गए।
12. मैच-10: PAK Vs UAE- एक घंटे देरी से शुरू हुआ मैच
पाकिस्तान और UAE के बीच मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ, क्योंकि पाकिस्तानी टीम समय पर स्टेडियम नहीं पहुंची। 14 सितंबर को हुए हैंडशेक विवाद के बाद, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर अड़े पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को होटल में ही रोक दिया था। बाद में PCB के मीडिया मैनेजर ने बताया कि रेफरी ने माफी मांग ली है। (फोटो में बाएं कप्तान सलमान आगा और पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर)
13. मैच-10: PAK Vs UAE- कान पर बॉल लगने के कारण रिप्लेस हुए अंपायर
UAE की बैटिंग के दौरान पाकिस्तानी फील्डर का थ्रो अंपायर रुचिरा पलियागुरुगे के कान पर लग गया। चोट गंभीर नहीं थी, लेकिन अंपायर को चेक करने के लिए फिजियो बुलाया गया और पलियागुरुगे मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह गाजी सोहेल ने अंपायरिंग संभाली।
14. मैच-11: AFG Vs SL- राशिद ने बोल्ड होने पर DRS लिया
श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बोल्ड होने के बाद रिव्यू लिया। ओवर की पहली गेंद नुवान थुषारा ने मिडिल स्टंप की ओर स्लोअर यॉर्कर फेंकी थी। राशिद ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके पैर पर लगी। श्रीलंका ने LBW की अपील की और अंपायर आउट देने वाले थे। राशिद ने तुरंत रिव्यू का संकेत दिया, लेकिन इसी बीच गेंद स्टंप्स से भी टकरा गई।
15. मैच-11: AFG Vs SL- नबी ने 20वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के लेफ्ट-आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए।
16. मैच-12: IND Vs OMA- कुलदीप ने सूर्या को रिव्यू लेने के लिए उकसाया
ओमान के खिलाफ कुलदीप यादव ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को DRS लेने के लिए उकसाया। ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने अपने हाथों से सूर्या का हाथ पकड़ा और रिव्यू लेने का इशारा किया।
17. मैच-12: IND Vs OMA- मैच के बाद सूर्या ने ओमान के प्लेयर्स से बातचीत की
मैच खत्म होने के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ओमान टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए। ओमान के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी उनसे मैच के दौरान टिप्स और सलाह लेने पहुंचे।
18. मैच-13: SL Vs BAN- काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे श्रीलंकन प्लेयर्स
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। ऐसा उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए किया।
दुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालागे का 18 सितंबर को निधन हो गया था। इस दौरान दुनिथ अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच में खेल रहे थे। मैच के बाद कोच सनथ जयसूर्या ने उन्हें पिता के निधन की जानकारी दी। दुनिथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और 20 सितंबर को मैच से पहले दुबई लौट आए।
19. मैच-13: IND Vs PAK- साहिबजादा ने गन शॉट सेलिब्रशन किया
पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने अक्षर पटेल के ओवर में सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने अपने बैट से मिसाइल फेंकने का इशारा कर सेलिब्रेशन किया। इस सेलिब्रेशन की वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ICC में उनकी शिकायत की।
20. मैच-13: IND Vs PAK- नवाज की नजर हटी, रन आउट हुए
पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज रन लेने के दौरान गेंद पर ध्यान नहीं दे पाए और रन आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सलमान अली आगा ने कवर्स की ओर शॉट खेला और रन के लिए दौड़े। सलमान ने रन पूरा किया, लेकिन नवाज धीरे-धीरे क्रीज में लौटते हुए गेंद पर नजर नहीं रख पाए। सूर्यकुमार यादव ने गेंद उठाकर स्टंप्स की ओर फेंकी और नवाज रन आउट हो गए।
21. मैच-13: IND Vs PAK- शाहीन और गिल के बीच बहस हुई
पहले ओवर में सिक्स पड़ने के बाद अगले ओवर में शाहीन अफरीदी ने शुभमन गिल पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन गिल ने उनकी चौथी और छठी गेंद पर चौका जड़ दिया। गुस्से में अफरीदी गिल को कुछ कहते नजर आए, लेकिन गिल ने उन्हें बाउंड्री की ओर इशारा कर दिखाया कि उनकी गेंद चौके के लिए सही जगह पहुंची। यह वही अंदाज था जैसा साल 1996 में आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को वर्ल्ड कप में दिखाया था।
22. मैच-13: IND Vs PAK- रऊफ की बहस का जवाब अभिषेक ने बैट से दिया
शाहीन के बाद पाकिस्तानी पेसर हारिस रउफ ने भी भारतीय खिलाड़ियों से बहस की। बॉलिंग रनअप पूरा करने के बाद उन्होंने अभिषेक से कुछ कहा, जिस पर अभिषेक ने उन्हें शांत होकर बॉलिंग करने को कहा। इसके बाद फील्ड अंपायर ने बीच में आकर दोनों को अलग किया और विवाद को नियंत्रित किया।
23. मैच-13: IND Vs PAK- रऊफ का विवादास्पद इशारा
भारत के खिलाफ हारिस रऊफ बाउंड्री के पास खड़े थे, जहां भारतीय फैंस उन्हें ‘कोहली-कोहली’ के नारों से चिढ़ा रहे थे। इसके जवाब में रऊफ ने अपनी उंगलियों से 6-0 का इशारा किया। यह इशारा मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार दिन चले संघर्ष से जुड़ा था, जिसमें पाकिस्तान ने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया था, जो कभी साबित नहीं सका। रऊफ का यह इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और भारतीय फैंस ने उनकी इस हरकत की आलोचना कर उन्हें ट्रोल किया।
24. मैच- 15: SL Vs PAK- अबरार-हसरंगा ने सेलिब्रेशन कॉपी कर एक-दूजे को चिढ़ाया
श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में मजेदार वाकया देखने को मिला। श्रीलंका की पारी में अबरार अहमद ने वानिंदू हसरंगा को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अबरार ने हसरंगा के सेलिब्रेशन की नकल करते हुए उन्हें चिढ़ाया। इसके कुछ समय बाद हसरंगा ने अबरार पर पलटवार किया।
उन्होंने शानदार डाइव लगाकर फखर का कैच पकड़ा और फिर अपनी गर्दन हिलाने वाले अंदाज में अबरार के सेलिब्रेशन की नकल की। हसरंगा ने अगले ओवर में सईम अयूब को बोल्ड करने के बाद भी अबरार के उसी स्टाइल में चिढ़ाया, जैसा अबरार ने उनका विकेट लेने पर किया था।
25. मैच-18: IND Vs SL- सुपर ओवर में शनाका रिव्यू लेकर रन आउट होने से बचे
सुपर-4 के आखिरी मैच में दसुन शनाका सुपर ओवर में रिव्यू लेकर रन आउट होने से बच गए। अर्शदीप सिंह की बॉल पर अंपायर ने शनाका को कैच आउट दिया, लेकिन शनाका ने तुरंत रिव्यू लिया।
Arshdeep '𝘊𝘭𝘶𝘵𝘤𝘩' Singh 🔝🔥#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvSL pic.twitter.com/GnOq4conhn
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025
इस दौरान विकेटकीपर संजू सैमसन ने उन्हें रनआउट करने की कोशिश की, लेकिन रिव्यू पहले ही लिया जा चुका था, इसलिए बॉल डेड हो गई और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया। हालांकि, अगली ही बॉल पर शनाका ने जितेश शर्मा को कैच दे दिया।