अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया जुमलों की सरकार, कहा- जनता के लिए संघर्ष जारी रहेगा

अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया जुमलों की सरकार, कहा- जनता के लिए संघर्ष जारी रहेगा

UP News: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में मंगलवार (05 अगस्‍त) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छोटे लोहिया कहे जाने वाले जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई। इस मौके पर पार्टी समर्थकों के साथ लड्डुओं से बना विशेष केक काटा गया और पार्टी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन की उपज है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन की बुनियाद डॉ. राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र और मुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं ने रखी थी। “हम उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं और आगे भी समाजवादी कार्यकर्ता जनता की आवाज़ बनकर संघर्ष करते रहेंगे।

भाजपा सरकार को घेरा, उठाए सवाल

समारोह के दौरान सपा सांसद अखिलेश ने यूपी की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रयागराज और गोरखपुर जैसे शहरों में ‘विकास’ के नाम पर खर्च किए गए 20-20 हजार करोड़ रुपये पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर इतना पैसा सच में विकास पर खर्च हुआ है, तो नज़र क्यों नहीं आ रहा? बारिश में डूबे शहर और टूटी सड़कों से तो साफ दिख रहा है कि पैसा कहीं और गया है शायद भाजपा नेताओं की जेब में!”

सपा सुप्रीमो ने कहा कि आज प्रयागराज की हालत ऐसी है कि बाढ़ के चलते लोग घर से निकल नहीं पा रहे। पीने का साफ पानी, शौचालय और इलाज जैसी बुनियादी सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। वहीं गोरखपुर में प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग गिरने से कई बच्चे घायल हो गए, लेकिन सरकार सिर्फ खानापूर्ति में जुटी है।

पार्क की देखरेख पर भी जताई चिंता

अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क की बदहाल स्थिति को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि जिस पार्क को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था, उसकी देखरेख की जिम्मेदारी सरकार ने नहीं निभाई। अखिलेश का यह कार्यक्रम एक ओर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, वहीं उन्होंने इसे भाजपा की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने का मंच भी बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *