New Delhi Railway Station: फेस्टिव सीजन नजदीक आते ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में स्टेशन का दौरा किया और अजमेरी गेट की तरफ बन रहे नए होल्डिंग एरिया का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस होल्डिंग एरिया का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को बेहतर तरीके से संभाला जा सके.
क्यों जरूरी है होल्डिंग एरिया?
त्योहारों के मौसम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. इस भीड़ को मैनेज करने के लिए रेलवे अजमेरी गेट की तरफ एक स्थायी होल्डिंग एरिया बना रहा है. यह कदम महाकुंभ के दौरान हुई दुखद घटना से सबक लेते हुए उठाया गया है. उस वक्त स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद रेलवे ने देश के प्रमुख स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला किया, ताकि भीड़ को मैनेज किया जा सके और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
होल्डिंग एरिया में क्या होगा खास?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होल्डिंग एरिया तीन हिस्सों में बांटा गया है. इससे पैसेंजर्स को हर कदम पर सहूलियत मिलेगी.
-
प्री–टिकटिंग एरिया: 1950 वर्ग मीटर के इस एरिया में व्यस्त समय में भी करीब 2700 यात्री आराम से बैठ सकते हैं. यहां यात्रियों को टिकट लेने से पहले इंतजार करने की सुविधा मिलेगी.
-
टिकटिंग एरिया: 2288 वर्ग मीटर वाले इस एरिया में 3100 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. इस हिस्से में टिकट लेने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने पर ध्यान दिया गया है.
-
पोस्ट टिकटिंग एरिया: 1570 वर्ग मीटर वाले इस एरिया में 1350 यात्रियों के लिए जगह होगी. इस हिस्से में सुरक्षा जांच, सामान स्कैनिंग और कतार में लगने के लिए पर्याप्त जगह होगी.
यात्रियों के लिए खास सुविधाएं
रेलवे इस होल्डिंग एरिया को यात्रियों के लिए और भी सुविधाजनक बनाने जा रहा है. यहां कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
-
22 टिकट काउंटर: ताकि टिकट लेने में समय बचे.
-
2 शौचालय ब्लॉक: यात्रियों की सुविधा के लिए साफ-सुथरे शौचालय.
-
जन संबोधन प्रणाली: ट्रेनों की जानकारी देने के लिए.
-
इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड: ट्रेनों के समय और प्लेटफॉर्म की जानकारी के लिए.
-
AI आधारित निगरानी कैमरे: सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए.
-
लगेज स्कैनर: सामान की तुरंत जांच के लिए.
-
साइनेज: यात्रियों को सही दिशा दिखाने के लिए.
-
मेट्रो कनेक्टिविटी: मेट्रो से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आसान कनेक्शन.
कब तक पूरा हो जाएगा काम?
होल्डिंग एरिया का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे का टारगेट है कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले यानी 21 सितंबर 2025 तक यह काम पूरी तरह से खत्म हो जाए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की देरी न हो और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें.