UP IPS Transfer List 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। डीजी पावर कॉरपोरेशन एमके बशाल को डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी दी गई। एमके बशाल लंबे समय से पावर कार्पोरेशन में तैनात थे, जबकि बीके मौर्य के रिटायरमेंट के बाद से होमगार्ड में डीजी का पद खाली था।
एमके बशाल की जगह पीटीसी सीतापुर में तैनात जय नारायण सिंह को पावर कार्पोरेशन का एडीजी बनाया है। जय नारायण सिंह लंबे समय से साइड पोस्टिंग में हैं। ये इनके लिए ब्रेकथ्रू माना जा रहा है। आनंद स्वरुप के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण खाली हुए एडीजी पीएचक्यू पद पर प्रशांत कुमार की तैनाती की गई। प्रशांत कुमार फिलहाल एडीजी प्रशासन का काम देख रहे हैं। पीएसी मुख्यालय में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को इंटेलिजेंस में आईजी के पद पर भेजा गया है। इंटेलिजेंस में भगवान स्वरूप के प्रमोशन के बाद से आईजी का पद खाली पड़ा था।
वेटिंग में चल रहे सतेंद्र कुमार पीएसी आगरा में डीआईजी | UP IPS Transfer List 2025
वेटिंग में चल रहे सतेंद्र कुमार को पीएसी आगरा में डीआईजी के पद पर भेजा गया। सतेंद्र कुमार को बीते जुलाई महीने में मेरठ पीटीसी से हटाकर डीजीपी मुख्यालय में अटैच किया था। पीएसी आगरा अनुभाग का पद पहले पूनम के पास था। 23 जुलाई को उन्हें पीटीसी मेरठ भेज दिया गया था, जहां बड़ी संख्या में भर्ती हुई महिलाओं की ट्रेनिंग चल रही है। अब पीएसी आगरा में सतेंद्र कुमार की तैनाती की गई है।