लॉर्ड्स में किस टीम को मिलेगी जीत, कौन बनेगा भारतीय टीम का ‘संकटमोचक’? इरफान पठान ने कर दी भविष्यवाणी

Washington Sundar, India vs England: इंग्लैंड दौरे के लिए जब वाशिंगटन सुंदर को भारतीय बेड़े में शामिल किया गया था, तब सबकी भौंहें चढ़ गई थी. उस दौरान कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस खिलाड़ी पर सवाल उठाए थे. मगर अब उन्होंने लॉर्ड्स की दूसरी पारी में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए सबको हैरान कर दिया है. जो लोग उनको आलोचना कर रहे थे. वही लोग अब उनकी सराहना कर रहे हैं. 10 जुलाई से जारी तीसरा मुकाबला चौथे दिन तक जहां ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था. मगर 25 वर्षीय स्पिनर ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए उसे परिणाम की तरफ मोड़ दिया है. टीम इंडिया के पास अब लॉर्ड्स में एक ऐतिहासिक जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है. अगर पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर जम जाते हैं, तो टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित है.

 

वाशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत की तरफ से इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए एक पारी में सर्वाधिक बोल्ड करने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ा कीर्तिमान केवल जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज था. जिन्होंने जारी टेस्ट के ही पहली पारी में चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था. मगर दूसरी पारी में सुंदर ने भी चार बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *