PM Modi 75th Birthday: राहुल गांधी ने दी बधाई, BJP का सेवा पखवाड़ा; राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की शुभकामनाएं

PM Modi 75th Birthday: राहुल गांधी ने दी बधाई, BJP का सेवा पखवाड़ा; राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की शुभकामनाएं

PM Narendra Modi Birthday 2025 Update: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार (17 सितंबर) 75वां जन्मदिन है। उनके बर्थडे के खास मौके पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है। कांग्रेस रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी X पर एक पोस्ट के जरिए पीएम को जन्मदिन और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री मोदी की कहानी के शॉर्ट वीडियो शेयर किए हैं। इसे मोदी स्टोरी नाम दिया है। वीडियो में चाय का गिलास और मोदी स्टोरी लिखा है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्‌डा सहित कई सीनियर नेताओं ने पीएम से जुड़े किस्से सुनाए हैं।

भाजपा ने शुरू किया दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा

भाजपा ने देशभर में दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। इस दौरान कई राज्यों में ‘नमो युवा रन’ और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने हैं। बिहार भाजपा, राज्य में 50 हजार जगहों पर PM मोदी पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाएगी।

सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं | PM Narendra Modi Birthday 2025 Update 

धार जिले में PM मित्र पार्क का करेंगे शिलान्‍यास

जन्मदिन के दिन पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में 2150 एकड़ में बनने वाले PM मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वें पोषण माह की शुरुआत भी करेंगे।

अखिलेश यादव ने बधाई दी | PM Narendra Modi Birthday 2025 Update

समाजवादी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

मायावती ने दीं शुभकामनाएं 

राष्ट्रपति मुर्मू ने बधाई दी | PM Narendra Modi Birthday 2025 Update 

भारत के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुभकामनाएं 

मुकेश अंबानी ने दी बधाई | PM Narendra Modi Birthday 2025 Update 

बिल गेट्स ने दी बधाई 

शूटर मनु भाकर ने दीं शुभकामनाएं 

शाहरुख खान ने दी बधाई | PM Narendra Modi Birthday 2025 Update

आमिर खान ने दीं शुभकामनाएं

लोकसभा अध्‍यक्ष ने शुरू किया स्‍वच्‍छता अभियान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया है… उन्होंने हमेशा गरीबों के जीवन को बदलने के लिए काम किया है… उनके नेतृत्व में राष्ट्र प्रगति कर रहा है…”

ब्रिटेन के पूर्व पीएम सुनक ने दी बधाई | PM Narendra Modi Birthday 2025 Update

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस अनिश्चित समय में, हम सभी को अच्छे दोस्तों की ज़रूरत है और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के अच्छे दोस्त रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *