Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: चुनावी मैदान में आकाश, शुरू किया चुनाव प्रचार

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: चुनावी मैदान में आकाश, शुरू किया चुनाव प्रचार

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जोरदार चुनावी अभियान की शुरुआत की है. बसपा नेता आकाश आनंद ने बिहार के रोहतास जिले में आयोजित सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा के दौरान दलित और पिछड़े वर्गों के बीच बसपा की विचारधारा को मजबूत करने पर जोर दिया. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस का नाम लेकर दोनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

बिहार के चुनावी मैदान में आकाश आनंद ने किया आगाज

बसपा चीफ मायावती के आदेश पर उनके भतीजे आकाश आनंद बिहार के चुनावी मैदान में अपना आगाज कर चुके हैं. उन्होंने रोहतास जिले में आयोजित एक सभा में उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान किया और जनता से बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में आगे आने की अपील की. आकाश आनंद ने कहा कि अब आप लोगों को ही अपने हित व कल्याण में यहां बिहार प्रदेश में जल्द ही होने वाले विधानसभा आम चुनाव में अपनी पार्टी बीएसपी को ही जरूर कामयाब बनाना है. अर्थात अब आपको यहां कांग्रेस, बीजेपी व इनकी सभी सहयोगी पार्टियों को सत्ता से अन्य सत्ता में आने से जरूर रोकना होगा.

बसपा नेता ने कहा कि इन पार्टियों की संकीर्ण व पूंजीवादी सोच व सिद्धांत आदि होने की वजह से भी यहां सर्व समाज में से गरीब व मुसलमान और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों की भी आर्थिक स्थिति भी आज तक कुछ खास बदल नहीं पाई है. उन्होंने कहा कि इनकी गलत नीतियों के कारण यहां सर्व समाज में से गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी और अन्य मेहनतकश लोगों का भी खुशहाल जिंदगी यहां पर बसाना बहुत मुश्किल हो रहा है.

बसपा प्रत्याशी के नाम का ऐलान

बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की जनसभा में राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे. इस मौके पर बसपा नेता ने करगहर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह पटेल के नाम की घोषणा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *