Sunita Ahuja Reaction On Ahaan Pandey Controversy: हाल ही में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका बेटा इससे भी बेहतर फिल्म से डेब्यू करेगा। अब सुनीता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता आहूजा ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैंने किसी के बच्चों के बारे में कुछ नहीं कहा। मैं ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया। सच कहूं तो मैं बहुत खुश हूं कि अहान पांडे ने अपना नाम कमाया है। मैं दुआ करती हूं कि भगवान हमारी फिल्म इंडस्ट्री के आने वाले सभी बच्चों को इसी तरह आशीर्वाद दें। अहान पांडे मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन हूं बेटा। मैं तुमसे प्यार करती हूं, यशराज फिल्म्स से बहुत प्यार करती हूं और मैंने कोई बयान नहीं दिया है। मेरा बेटा भी हीरो बन रहा है, अफवाहें मत फैलाओ।
गोविंदा की तरह यश को भी मिले सफलता
सुनीता ने आगे कहा, जब गोविंदा ने अपना करियर शुरू किया था तो उन्होंने अपने ऑफिस में गणपति को विराजमान करने की परंपरा शुरू की थी। अब जब अगले महीने से मेरा बेटा यशवर्धन फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा है तो मैंने कहा इस बार गणपति को यश ही लाएगा। मैं चाहती हूं कि गोविंदा की तरह यश को भी वैसा ही नाम और इज्जत मिले।
जानें क्या है पूरा मामला? | Sunita Ahuja Reaction On Ahaan Pandey Controversy
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, ईट ट्रैवल रिपीट के साथ बातचीत में सुनीता आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के कमेंट कर रिएक्शन दिया था, जिसमें पूछा गया था कि यशवर्धन इतना हैंडसम है तो सैयारा में उसी को होना चाहिए था। इस पर सुनीता ने जवाब दिया- काश, लेकिन यश उससे बेहतर फिल्म देख रहा है। मैंने सैयारा अभी तक नहीं देखी है, जबकि यश ने दो बार देख ली है। मैं जरूर देखूंगी। शायद यह 14 तारीख को नेटफ्लिक्स पर आ भी रही है। खैर, अच्छा है। जो भी बच्चे इसमें आ रहे हैं, उन्हें मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं चाहती हूं कि वे सब खूब नाम कमाएं और आगे बढ़ें।