योगी सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष का बड़ा आरोप, बोले- आंकड़े और झूठी तस्वीरें दिखाकर…

योगी सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष का बड़ा आरोप, बोले- आंकड़े और झूठी तस्वीरें दिखाकर...

Ajay Rai Targeted Yogi Government: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूपी सरकार पर गंभीर और बड़े आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा, एक तरफ जहां गरीब अव्यवस्था के कारण अपने प्राण गवां रहे हैं वही दूसरी तरफ सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर झूठी तस्वीरें दिखाकर ईनाम हासिल कर रही है। संवेदनहीनता यह है कि सरकार द्वारा मौतों को छुपाया जा रहा है। जानकीपुरम सेक्टर-7 निवासी राजेश कौशल जो फेरी करके अपने परिवार का पालन करते थे उनकी मौत डायरिया से हुई जिसका मुख्य कारण प्रदूषित सीवर युक्त पानी है, परंतु सरकार की तरफ से कारण कुछ और बताया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में सफाई के मामले में लखनऊ का तीसरा स्थान है, प्रदेश की राजधानी है और तो और देश के रक्षा मंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है। लेकिन बहुत ही अफसोस की बात है कि यहां के निवासी गंदगी से अपने प्राण गवां रहे हैं। राजेश कौशल जो अपने परिवार में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे उनके परिजनों का हाल लेने कोई भी भाजपा नेता नहीं पहुंचा। अजय राय ने राजेश कौशल के घर के बाहर नाले की तस्वीरें भी दिखाई जिनमें दूषित पानी बह रहा है और उसी नाले के पास से पीने के पानी की पाइप भी लोगों के घरों में जा रही हैं जो कई जगहों से लीक हो गई हैं।

रोजगार महाकुंभ पर भी सरकार को घेरा | Ajay Rai Targeted Yogi Government

अजय राय ने कहा कि उप्र सरकार रोजगार देने में असफल है खासतौर पर युवा बेरोजगार हैं और निराश हैं। सरकार अपनी कमियों को छिपा के लिए तथाकथित कुंभ रोजगार जैसे झूठे आयोजन कर रही है जहां युवाओं को सिर्फ छला जा रहा है। अव्यवस्था और संवेदनहीनता से भरे इस कुंभ में बच्चों, युवाओं के सीवी और डिग्रियां कूड़े के ढेर में मिल रही हैं। घोर अव्यवस्था का शिकार इस आयोजन में दूर-दूर से आए युवाओं को यह तक नहीं पता कि उनका क्या होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *