आमिर खान की 3 Idiots में प्रोफेसर बने एक्‍टर अच्युत पोतदार का हुआ निधन  

आमिर खान की 3 Idiots में प्रोफेसर बने एक्‍टर अच्युत पोतदार का हुआ निधन  

Achyuta Potdar Passed Away: बॉलीवुड की फेमस मूवी 3 इडियट्स में नजर आ चुके एक्टर अच्युत पोतदार का सोमवार को निधन हो गया है। वे 91 साल के थे। अच्युत पोतदार के निधन का कारण सामने नहीं आ सका है। हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर को उम्र संबंधित दिक्कतों के चलते कुछ समय पहले ही मुंबई के ठाणे स्थित हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।

अच्‍युत पोतदार का अंतिम संस्कार आज होगा। स्टार प्रवाह चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अच्युत पोतदार को श्रद्धांजलि दी गई है। 44 साल के एक्टिंग करियर में अच्युत पोतदार ने करीब 125 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों, 95 टीवी शोज, 26 प्ले और 45 एड में काम किया है।

इंडियन आर्मी के कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे | Achyuta Potdar Passed Away

22 अगस्त, 1934 में जबलपुर, मध्यप्रदेश में जन्में अच्युत पंडित कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद रीवा में प्रोफेसर बने थे। इसके बाद वो इंडियन आर्मी में शामिल हुए और 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 25 सालों तक इंडियन ऑयल में बतौर एग्जीक्यूटिव नौकरी की और 1992 में रिटायर हुए।

इंडियन ऑयल में नौकरी करते हुए ही अच्युत ने नाटकों में हिस्सा लेना शुरू किया था। बेहतरीन अभिनय की बदौलत उन्हें पहले टीवी शोज और फिर हिंदी फिल्मों में काम मिलने लगा। विधु विनोद चोपड़ा की लगभग हर फिल्म में अच्युत का होना तय माना जाता था।

अच्युत पोतदार की बेहतरीन फिल्में | Achyuta Potdar Passed Away

अच्युत पोतदार ने करियर की शुरुआत में अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, अर्ध सत्य जैसी फिल्मों में काम किया था। जिसके बाद वो तेजाब, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, दामिनी, दिलवाले, गुंडाराज, रंगीला, इश्क, वास्तव, हम साथ-साथ हैं, रिश्ते, दिल है तुम्हारा, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, भूतनाथ, दबंग 2, आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में अच्युत पोतदार ने प्रोफेसर का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका डायलॉग ‘कहना क्या चाहते हो’ काफी पॉपुलर रहा और इसके मीम आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *