Annual FASTag Pass: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एनुअल फास्टैग पास लॉन्च कर दिया है। इस पास की कीमत 3,000 रुपये है, जो एक साल के लिए वैलिड होगा। इस पास के जरिए यूजर्स 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे।
सरकार का कहना है कि इससे एक टोल क्रॉस करने की कीमत करीब 15 रुपये आएगी और देशभर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी। इस एक पास से नेशनल हाईवे पर यात्रा के लिए बार-बार टोल प्लाजा पर रुकने और रिचार्ज करने की झंझट से राहत मिल जाएगी।
पास की जरूरत क्यों? | Annual FASTag Pass
FASTag से हर बार टोल क्रॉस करने पर पैसे कटते हैं। लेकिन, इस एनुअल पास के साथ आप एकबार 3,000 रुपये लगाकर सालभर में 200 टोल क्रॉस कर पाएंगे। एक टोल पर एवरेज लागत 15 रुपये आएगी। ये उन लोगों के लिए किफायती है, जो नेशनल हाईवे पर बार-बार ट्रैवल करते हैं।
18 जून को इसके लॉन्च की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा था कि इतने टोल क्रॉस करने में करीब 10 हजार रुपये खर्च होते है, अब 3000 रुपये में ही काम हो जाएगा।
एनुअल पास क्यों जरूरी?
- हर टोल पर करीब 35 रुपये की बचत।
- ब्लैकलिस्ट होने की चिंता खत्म।
- बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं।
- लोग डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा यूज करें।
- टोल कर्मी और ड्राइवर के बीच झगड़े खत्म हों।
- 60 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों की प्रॉब्लम सॉल्व हो।
- ओवरऑल, हाईवे ट्रैवल तेज, आसान, और स्ट्रेस-फ्री हो।
- टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन कम होने से समय की बचत।
कहां-कहां काम करेगा पास? | Annual FASTag Pass
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) द्वारा संचालित नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर मान्य होगा। जैसे- अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP), दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे।
कहां-कहां काम नहीं करेगा
स्टेट हाईवे, नगरपालिका टोल सड़कों या प्राइवेट एक्सप्रेसवे जैसे- यमुना एक्सप्रेसवे, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे या आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे। इन जगहों पर सामान्य FASTag से टोल देना होगा।
इन व्हीकल्स के लिए वैलिड है पास | Annual FASTag Pass
यह पास केवल प्राइवेट, नॉन-कॉमर्शियल व्हीकल्स जैसे कार, जीप और वैन के लिए है। कॉमर्शियल वाहन जैसे ट्रक, बस या टैक्सी इस पास का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आप यह पास लेना चाहते हैं तो आपकी गाड़ी का सरकार के VAHAN डेटाबेस में ‘प्राइवेट व्हीकल’ के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
कैसे खरीद सकते हैं एनुअल पास? | How to buy Annual FASTag Pass?
- एनुअल पास खरीदने की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसके लिए राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप या NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल एप डाउनलोड करें या NHAI/MORTH की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.nhai.gov.in) पर जाएं।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और FASTag ID दर्ज करें।
- वाहन और FASTag-पास के लिए पात्रता की जांच करें। (जैसे- FASTag एक्टिव है या ब्लैकलिस्टेड नहीं है।)
- UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए 3,000 रुपए का पेमेंट करें।
- भुगतान के 2 घंटे के भीतर पास एक्टिव हो जाएगा और आपको SMS के जरिए कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
एक ही गाड़ी में इस्तेमाल किया जा सकेगा पास
यह पास नॉन-ट्रांसफरेबल है। यानी केवल केवल उसी वाहन के लिए मान्य होगा जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर और FASTag के साथ इसे एक्टिव किया गया है। किसी दूसरी गाड़ी में इसका इस्तेमाल करने पर पास डिएक्टिवेट हो सकता है और पैसा वापस नहीं मिलेगा।