10000 के बना दिए डेढ़ लाख रुपये, इस शेयर में रोजाना लग रहा अपर सर्किट, कभी 15 रुपये से कम थी कीमत

नई दिल्ली: सोमवार सुबह शेयर मार्केट में गिरावट रही। वहीं कई शेयर ऐसे भी रहे जिनमें तेजी देखी गई। ऐसा ही एक शेयर स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर बना हुआ है। देखते ही देखते इस शेयर में गजब की तेजी आई है। इसने 6 महीने से भी कम समय में 10 हजार रुपये के निवेश को डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। साथ ही इसमें रोजाना अपर सर्किट लग रहा है। इस शेयर का नाम आरडीबी रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (RDB Real Estate Constructions Ltd) है।

आडीबी के शेयर में सोमवार को भी 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर 235.55 रुपये पर पहुंच गया। कभी इस शेयर की कीमत 15 रुपये से भी कम हुआ करती थी। इस साल 31 जनवरी के बाद से इसमें जबरदस्त तेजी आई है।

दो महीने में दोगुना रिटर्न

इस शेयर का एक महीने का रिटर्न जबरदस्त रहा है। इसने एक महीने में करीब 48 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं यह शेयर दो महीने से भी कम समय में निवेशकों को दोगुना रिटर्न दे चुका है। 23 मई को इस शेयर की कीमत 116 रुपये थी। अब यह शेयर 235.55 रुपये पर है। ऐसे में यह शेयर निवेशकों की रकम को दो महीने से भी कम समय में दोगुने से ज्यादा कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *