हमीरपुर में अर्जुन नहर का अंडरपास ढहा, 2600 करोड़ की परियोजना पर सवाल, लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप

पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुंदेलखंड की जीवनरेखा मानी जाने वाली अर्जुन सहायक नहर परियोजना लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार के कारण संकट में है। हाल ही में हुई 36 घंटे की बारिश ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की पोल खोल दी, जब हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में कपसा गांव के पास बनी सीसी नहर का अंडरपास और उसकी विंगवाल पूरी तरह ढह गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्यदायी संस्था में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में आक्रोश और निराशा है, क्योंकि यह परियोजना उनकी खेती और आजीविका के लिए वरदान मानी जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *