नई दिल्लीः बुराड़ी प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर सामूहिक रेपका आरोप है। युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मां की कंप्लेंट पर बुराड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्जकी है। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि उनकी बेटी के दोस्त ने उसको शादी का झांसा देकर न सिर्फ रेप किया बल्कि इतना टॉर्चर किया कि उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी। सबूत भी मिटाए।
बेटी का था अफेयर
पुलिस के मुताबिक, महिला मुकुंदपुर में रहती है। आरोप है कि बुराड़ी के एक शख्स से बेटी का अफेयर था। वह बेटी से अक्सर पैसे लेता रहता था। 2021 में बेटी ने बताया कि वह लड़का अब उससे पीछा छुडाना चाहता है। बेटी ने जब दी हुई रकम मांगी तो आरोप है कि उसके साथ मारपीट की।