लॉर्ड्स में किस टीम को मिलेगी जीत, कौन बनेगा भारतीय टीम का ‘संकटमोचक’? इरफान पठान ने कर दी भविष्यवाणी

Irfan Pathan, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरा टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. पांचवें दिन

पठान ने बताया किस टीम को लॉर्ड्स में मिलेगी जीत

यही नहीं लॉर्ड्स में किस टीम को जीत मिलेगी, पठान ने उस टीम का भी ऐलान कर दिया है. उनका मानना है यह मैच भारतीय टीम जीत जाएगी. उन्होंने कहा, ‘भारत निकाल लेगा मुझे लगता है यह गेम. बहुत मुश्किल है, मैं जानता हूं. इंग्लैंड ने कमाल लड़ा है. ज्यादा हरकत मिली है उनकी गेंद से लेकिन भारत निकालेगा.’

दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है टीम इंडिया

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में महज 58 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है.

हालांकि, जो सुखदभरी खबर है. वह यह है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 47 गेंद में 33 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

उनके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने के लिए शेष हैं.

को जीत के लिए 135 रन बनाने होंगे, जबकि विपक्षी टीम को जीत के लिए छह विकेट चटकाने हैं. आखिरी दिन विजयश्री किसी भी टीम के पाले में जा सकती है. लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू हो. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने दो भविष्यवाणी की है, जो कुछ इस प्रकार है-

यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का संकटमोचक

इरफान पठान का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका केएल राहुल निभाएंगे. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ‘भारत के पास केएल राहुल खड़ा है. संकटमोचक नाम दिया है मैंने उनका. इनपर पूरी जिम्मेदारी रहेगी. सेट हो चुके हैं. सुबह जो गेंद छोड़कर वह खेलते हैं. एक और बार उनके ऊपर जिम्मेदारी रहेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *