कर्नाटक के बेंगलुरु में फ्लाईओवर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर शुरू हुए विवाद में नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि केंद्र की तरफ से सिद्धारमैया को दो-दो पत्र भेजे गए थे। नीतिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दोनों लेटर की फोटो भी शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 11 जुलाई को पहला लेटर भेजा गया था। वहीं, 12 जुलाई को दूसरा लेटर भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि सिद्धारमैया वर्चुअली भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इस कार्यक्रम से दूर रहने के फैसला किया। ऐसे में कांग्रेस का कोई भी नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहा है
बेंगलुरु फ्लाइओवर उद्घाटन विवाद: नीतिन गडकरी बोले- ‘हमने 2 लेटर भेजे, केंद्र सरकार ने हर प्रोटोकॉल का पालन किया’
