बिगड़ी लाइफस्टाइल ने बढ़ा दी है Vitamin D की कमी? AIIMS दिल्ली ने निकाल लिया तोड़, जानें कैसे बिना धूप में जाए मिलेगा विटामिन डी

विटामिन डी शरीर के लिए तमाम जरूरी विटामिन्स में से एक है. ये सिर्फ हड्डियों के लिए नहीं, बल्कि हमारी मसल्स, इम्यूनिटी और दिल की सेहत के लिए भी जरूरी होता है. लेकिन धूप न मिलने के चलते शरीर में यह विटामिन बन ही नहीं पाता है, जिससे फिर लोग दवाइयों के सहारे जीने या सप्लीमेंट लेने पर मजबूर हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है या आप भी हर कुछ दिनों में डॉक्टर के पास जाकर विटामिन डी के इंजेक्शन लेने पर मजबूर हैं, रोज इसकी दवाइयां खाते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब इसी परेशानी का एक नया और स्मार्ट हल निकल रहा है.

स्मार्ट तरीके से दूर होगी विटामिन डी की कमी

बता दें कि लोगों की बदलती लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक नई टेक्नोलॉजी तैयार हो रही है. AIIMS और IIT दिल्ली मिलकर एक ऐसी ‘स्मार्ट चिप’ बना रहे हैं, जिसे पहनने या स्किन के संपर्क में लाने से शरीर खुद विटामिन D बनाना शुरू कर देगा.

कैसे काम करेगी चिप?

यह चिप सोलर पैनल की तरह काम करेगी. जैसे सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली बनाता है, वैसे ही ये चिप रोशनी से विटामिन D बनाने में मदद करेगी. पहले चिप सूरज की रोशनी को अपने अंदर खींचेगी और जब इसे स्किन पर लगाया जाएगा, तो यह शरीर में विटामिन D बनने की प्रक्रिया शुरू कर देगी.

यानी अगर आपको धूप में बैठने का टाइम नहीं है, आप ऑफिस में बिजी रहते हैं, घर से बाहर नहीं निकलते तो ये चिप आपके उसी लाइफ्साटइल और डेली रूटीन के साथ फिट हो जाएगी. आप पहले की तरह ही काम करते रहेंगे और ये छोटी सी डिवाइस चुपचाप आपकी सेहत का ध्यान रखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *