नई दिल्ली: कई दिनों से लापता चल रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा देबनाथ की लाश गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे से बरामद कर ली गई है। मृतक लड़की की उम्र 19 साल होने की पुष्टि हुई है। लेकिन पहलेदिल्ली पुलिस ने 24 साल उम्र बताई थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई को पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से एक लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी। वहीं, परिजन ने भी एक नोट सौंपा था जिसमें उसके सिग्नेचर ब्रिज से कूदने की आशंका जताई गई थी।
क्या है पूरा मामला?
इससे पहले भी पुलिस के एक बयान में कहा गया था कि दक्षिणी दिल्ली स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स निवासी स्नेहा देबनाथ के सात जुलाई को लापता होने की सूचना मिली थी। महरौली पुलिस थाना में, देबनाथ की गुमशुदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने बताया था कि स्नेहा ने एक हस्तलिखित नोट छोड़ा है, जिसमें यमुना नदी पर बने पुल से कूदने का इरादा जताया गया है।