Shubman Gill On The Verge Of Joining Elite Club If India Wins At Lord’s: क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर हासिल जीत क्रिकेटर और फ़ैन्स ज़िन्दगी भर संजो कर रखते हैं. भारत ने लॉर्ड्स पर पहला टेस्ट 1932 में खेला. लेकिन, पहली जीत हासिल करने में हाफ़ सेंचुरी से ज़्यादा वक्त लग गया- पूरे 54 साल. भारत ने अबतक लॉर्ड्स पर खेले गए 19 टेस्ट में 3 में जीत 12 में हार और 4 में ड्रॉ का सामना किया है. (ENG Vs IND 3rd Test)
पहली जीत- 1986: कप्तान कपिल देव
भारत को लॉर्ड्स पर टेस्ट में पहली जीत तब हासिल हुई जब भारत वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब 1983 में इंग्लैंड में ही अपने नाम कर चुका था. भारत की लॉर्ड्स पर पहली जीत में कप्तान कपिल देव की अगुआई वाली टीम के पहले हीरो चेतन शर्मा और रॉजर बिनी की जोड़ी रही. ग्राहम गूच ने पहली पारी में मेज़बान टीम के लिए शतक जमाया. लेकिन चेतन शर्मा ने 64 रन देकर 5 विकेट और रॉजर बिनी ने 55 रन देकर 3 विकेट झटककर इंग्लैंड को 294 पर रोक दिया.पहली पारी में ‘कर्नल’ यानी दिलीप वेंगसरकर ने 126 नाबाद रनों की पारी खेली और भारत को 341 रनों के सहारे पहली पारी में 47 रनों की बढ़त हासिल हो गई. दूसरी पारी में कप्तान कपिल देव ने 4, मनिंदर सिंह ने 3 विकेट झटके तो रॉजर बिनी, चेतन शर्मा और रवि शास्त्री ने एक-एक विकेट अपने नाम किया और कप्तान डेविड गॉवर की मेज़बान टीम 180 पर सिमट गई.