जालोर: सायला थाना क्षेत्र के सांगाणा में स्थित भारतमाला टोल प्लाजा पर एक कांस्टेबल की ओर से टोल कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है।
निजी कार से लौट रहा था कांस्टेबल
मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को सायला थाने में तैनात कांस्टेबल घेवरचंद जोधपुर से एक निजी कार में सायला लौट रहा था। सांगाणा स्थित भारतमाला टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने निजी गाड़ी देखकर टोल मांगा। इसी बात को लेकर कांस्टेबल और कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई।