अमितेश सिंह, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बढ़नी-ताजपुर मार्ग पर महुआरी मोड़ के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे चार लोगों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में 67 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी मंजू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, बेटावर गांव रहने वाले मंजू यादव, सु