ग्वालियर: हाईकोर्ट में अंबेडकर की मूर्ति लगाने का मुद्दा गरमा गया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने कहा है कि ये आंदोलन अब रुकेगा नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में हर हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में बाबा साहब की मूर्ति लगेगी। उन्होंने कॉलेजियम सिस्टम पर भी सवाल उठाए और SC/ST वर्ग को जज बनाने की पहल को महत्वपूर्ण बताया।
वकीलों ने अपने पैसे से बनाई थी मूर्ति
जस्टिस कैत ने कहा कि मूर्ति लगाने के लिए राज्य सरकार ने NOC दिया था। वकीलों ने अपने पैसे से मूर्ति बनवाई थी। इसके बावजूद विवाद होना गलत है। उन्होंने बताया कि गवर्नर ने 17 तारीख को मूर्ति स्थापना के लिए समय दिया था, लेकिन वे आ नहीं पाए। कुछ वकीलों ने विरोध किया, जिससे मामला अटक गया। अब ये मुद्दा फुल कोर्ट में दोबारा जाएगा, जिसके बाद मूर्ति लगेगी।